वॉट्सएप अपने यूजर्स का हमेशा ध्यान रखती है। लगातार नए-नए अपडेशन और फीचर्स देखकर लोगों को सहुलियत देने की कोशिश करती है। अब कंपनी एक नया फीचर लेकर आई है। अब ग्रुप वॉयस और ग्रुप वीडियो कॉल के शुरू होने के बाद उससे ज्वॉइन कर सकेंगे। इस फीचर से यूजर ग्रुप कॉल को एप के कॉल्स टैब में जाकर जुड़ सकेंगे। वहीं इसमें नई कॉलिंग इंफो स्क्रीन भी मिलती है। इसमें यह देख सकेंगे कि कितने लोग कॉल से जुड़े हैं और कौन ने ज्वॉइन नहीं किया है। वॉट्सएप ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि इस सुविधा से यूजर्स काफी फायदा होगा।
वॉट्सएप ने बताया कि पहले कॉल को मिस होने पर कॉलर को उन्हें फिर जोड़ना पड़ता था। इस तरीके से किसी को बाद में वीडियो कॉल में ज्वॉइन किया जा सकता था। लेकिन यह सुविधाजनक नहीं था। नए सुविधा में यूजर्स यह फैसला कर सकेंगे कि कब ग्रुप कॉल में जुड़ना चाहते हैं। साथ ही यूजर्स कॉल के दौरान बाहर जा सकते हैं और जारी कॉल में दोबारा जुड़ सकते हैं।
वॉट्सएप का नया फीचर जल्द सभी एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइसेज में आएगा। ग्रुप कॉलिंग पहले की तरह सरल होगी। यूजर्स को कॉल में इनवाइट होने पर नई तरीके से नोटिफिकेशन प्राप्त होगा। अब ग्रुप कॉल में ज्वॉइन और इग्रोर दो विकल्प मिलेंगे। ज्वॉइन पर क्लिक करते ही यूजर कॉल में जुड़ जाएंगे। वहीं इग्रोर पर टैपर करते ही कॉल हट जाएगी।