लांजी : हैंडपंप से निकाल रहा पीला, बदबूदार, जंग युक्त पानी

0

 नगर परिषद के अंतर्गत लांजी नगर के लगभग 90 फ़ीसदी हैंडपंपों से पीला एवं जंग युक्त बदबूदार पानी निकलने से लोग परेशान हैं जिसके कारण अब लोगों ने हैंडपंप के पानी का उपयोग करना लगभग बंद कर दिया है। हैंडपंप से खराब पानी निकलने की शिकायत हमे लगातार मिल रही थी जिसके बाद हमारे द्वारा एक छोटा सा परीक्षण किया गया जिसमें हमने एक प्लास्टिक के बोतल में हैंडपंप का पानी भरा एवं कुछ देर के लिए एक स्थान पर स्थिर रख दिया। लगभग 10 मिनट बाद पुन: बोतल को देखा तो पाया कि बोतल के तली में जंग के छोटे-छोटे टुकड़े जम गए हैं और ऊपर में पीला एवं बदबूदार पानी है। इस छोटे से परीक्षण से अंदाजा लगाया जा सकता है कि लांजी नगर के हैंडपंपों की स्थिति कैसी है। नगर के जिन मोहल्लों एवं वार्ड में हैंडपंप लगे हुए हैं वहां के लोगों ने इस पानी का उपयोग करना बंद कर दिया है तथा जिन्हें नहीं पता कि हैंडपंप से खराब पानी आ रहा है वह पानी का उपयोग करते ही खराब पानी है कहकर फेंक देता है। लांजी नगर के मुख्य मार्ग जिसमें बालाघाट मार्ग, सालेटेकरी, भिलाई एवं आमगांव मार्ग पर बने हुए हैंडपंप का भी यही हाल है। इन रास्तों में आते-जाते राहगीर को जब प्यास लगती तो इसी हैंडपंप के पानी से अपनी प्यास बुझाते हैं परंतु कुछ-कुछ हैंडपंप में इतना गंदा एवं बदबूदार पानी आने लगा है कि लोग उस पानी को मुंह में रखते ही बाहर निकाल देते हैं।  इस संबंध में अब तक संबंधित विभाग को जानकारी नहीं है, अगर जानकारी होती तो नगर के जितने हैंडपंप से पीला, गंदगी एवं बदबूदार पानी निकलता है उन हैंडपंप के ऊपर लाल रंग से एक चिन्ह बना देते जो खराब हैंडपंप को दर्शाता है।


हैंडपंप में पीवीसी पाइप लगाने से नहीं निकलेगा जंगयुक्त पानी
लांजी नगर में नगरीय प्रशासन के द्वारा जितने भी हैंडपंप को  खुदवाया गया हैं उनमें लोहे की केसिंग लगी हुई है जिसके कारण हैंडपंप से जंगयुक्त एवं पीला पानी बाहर निकलता है अगर संबंधित विभाग के द्वारा नगर के हैंडपंपों से लोहे का पाइप निकालकर उसमें पीवीसी पाइप लगाया जाता है तो हैंडपंपों से जंग युक्त एवं बदबूदार पानी की समस्या खत्म हो सकती है। जंगयुक्त पानी निकलने के कारण हैंडपंप में बने प्लेटफार्म जंग से लाल हो गए है।


क्षेत्र के पानी में अभ्रक की मात्रा ज्यादा
हैंडपंपों में लोहे के पाइप होने के कारण जंग युक्त पानी निकलता है परंतु जिन लोगों ने अपने घरों में निजी रूप से बोर की खुदाई की है उनके घरों में पानी के साथ अभ्रक निकल रहा है जिसके कारण घर में लगी पानी की टंकियों में सफेद रंग की एक मोटी परत बन जाती है। इसके साथ ही कुएं के पानी में अभ्रक होने के कारण पानी अलग ही चमकदार दिखाई देता है। आमतौर पर अभ्रक युक्त पानी कठोर होता है जिसके कारण पेट एवं त्वचा संबंधी बीमारियां उत्पन्न होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here