लालबर्रा सब्जी मंडी में अव्यवस्था का ऐसा आलम है कि बारिश की शुरूआत होते ही कीचड़ के कारण लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गुजरी पहुंच मार्ग में लंबे समय से सड़क के दोनों ओर तिरपाल बिछाकर व्यवसाय करने वाले ग्रामीणों को गंदे पानी के बीच बैठकर व्यवसाय करना पड़ रहा है।
सब्जी मंडी की दुर्दशा का जायजा लेने पहुंची पद्मेश की टीम ने पाया कि मार्केट की गलियों में कीचड़ फैला हुआ है जिससे सब्जी खरीदने पहुंचने वाले ग्रामीणों को आवागमन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
गुजरी चौक व अन्य गलियों में स्थित किराना सहित अन्य दुकानों के सामने नीचे जमीन पर सब्जी की गुमठीनुमा दुकानें लग रही है। जिससे व्यापारी वर्ग को काफी परेशानियां हो रही हैं। सब्जी मंडी में पानी निकासी हेतु नालियों की उचित व्यवस्था नहीं है, नालियां छोटी व क्षतिग्रस्त होने के कारण गंदा पानी सड़क से बह रहा है जिससे फुटकर सब्जी विक्रेताओं को बारिश होते ही अपनी दुकानों को बचाने के लिये सब्जियों को बार-बार व्यवस्थित करना पड़ता है।