ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू को मिलेगा एडिशनल सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस का पद, मणिपुर सरकार का ऐलान

0

ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वालीं मीराबाई चानू को भारत पहुंचते ही इसके अवार्ड मिलने शुरु हो गये हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही लोगों की भीड़ ने उनका पूरी गर्मजोशी से स्वागत किया। वहीं मणिपुर सरकार ने बड़ा सम्मान देते हुए उन्हें स्पोर्ट्स कोटे से एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस नियुक्त किये जाने का ऐलान किया। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन.बीरेन सिंह ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू को पुलिस विभाग में एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (स्पोर्ट्स) नियुक्त करने का फैसला किया है। इसके अलावा उन्हें 1 करोड़ का इनाम भी मिलेगा।

सोमवार को स्वदेश लौटीं वेटलिफ्टर मीराबाई ने महिला (49 किग्रा) वर्ग में सिल्वर मेडल जीता है। वह 2000 सिडनी ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली कर्णम मल्लेश्वरी के बाद ओलंपिक मेडल जीतने वाली दूसरी भारतीय वेटलिफ्टर हैं। मीराबाई ने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘‘देश और विदेश में मेरी लगातार ट्रेनिंग के लिए हर संभव समर्थन देने पर मैं विशेष तौर पर भारतीय खेल प्राधिकरण और टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना को धन्यवाद देना चाहती हूं. यह मेडल टीमवर्क के कारण ही संभव हो पाया.’’

अमेरिका में मीराबाई की ट्रेनिंग का खर्चा 70 लाख रुपये आया और वह अप्रैल-मई में अमेरिका के देश से आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध लगाने से एक दिन पहले ही यहां से रवाना हुई थीं। उनका कहना है कि इस जीत में अमेरिका में हुई ट्रेनिंग से बहुत मदद मिली। देश का मान बढ़ानेवाले प्रयास के बाद अब जब वो वापस लौटी हैं तो यकीन मानिये जल्द ही उन पर स्वागत-समारोहों और इनाम की बारिश होनेवाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here