भारतीय खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या कोरोना पॉजिटिव, दूसरा टी 20 मैच एक दिन के लिए स्थगित

0

IND vs SL T20 Match: भारत और श्रीलंका के बीच आज होनेवाला दूसरा टी-20 मैच स्थगित कर दिया गया है। अब इसे कल के लिए री-शेड्यूल किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या कोरोना संक्रमित पाए गये हैं। आज के मैच के पहले भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट किया गया था, उसी के रिजल्ट आने पर क्रुणाल कोरोना पॉजिटिव पाए गये। सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक उनके संपर्क में आये 8 और खिलाड़ियों को आइसोलेशन में भेज दिया गया है।

माना जा रहा है कि अब दूसरा और तीसरा टी-20 मैच बुधवार और गुरुवार को बैक-टू-बैक खेला जाएगा। वैसे सीरीज से समय से खत्म हो जाएगी, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से भारतीय दल को वापस लौटने में देरी हो सकती है। इस ताजा घटनाक्रम का नुकसान दो और खिलाड़ियों को हुआ है। सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ सीरीज खत्म होने के बाद इंग्लैंड रवाना होनेवाले थे। उन्हें वहां टेस्ट टीम में शामिल होना था, लेकिन अब उनकी यात्रा पर भी सवालिया निशान लग गया है। उधर, श्रीलंका की टीम का भी आज कोरोना टेस्ट होना है, अगर उनकी टीम से कोई संक्रमित पाया गया, तो पूरे सीरीज को स्थगित करने की नौबत आ सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here