तीसरे मैच में श्रीलंका ने भारत को 7 विकेट से हराया, 2-1 से सीरीज जीती

0

Ind vs SL 3rd T20I Match: भारत और मेजबान श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच कोलंबो में खेला गया। इस मुकाबले में श्रीलंका जीत गई है। मेजबानों ने भारतीय टीम को 7 विकेट से हराकर मैच और टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की है। श्रीलंका की टीम ने पहली बार भारत के खिलाफ तीन या इससे ज्यादा मैचों की टी20 सीरीज जीती है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान धवन का फैसला सही नहीं रहा और भारतीय बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन किया। पहली पारी में टीम इंडिया पर श्रीलंका के गेंदबाज हावी रहे, लेकिन टीम इंडिया 5 विकेट पर 20 ओवर में 81 रन बनाने में सफल रही। भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन कप्तान शिखर धवन पारी की चौथी गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए।

82 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम को 23 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा, जब अविष्का फर्नांडो 18 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए। उनको राहुल चाहर ने अपने ही हाथों कैच आउट कराया। मिनोद भानुका को राहुल चाहर ने 18 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। तीसरी सफलता भी भारत को राहुल चाहर ने दिलाई, जब उन्होंने समरविक्रमा को 6 रन पर चलता किया।

भारत की प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रितुराज गायकवाड़, नितीश राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, चेतन साकरिया और संदीप वॉरियर।

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका(विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, पथुम निसंका, दसुन शनाका (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा, वनिंदु हसरंगा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, अकिला धनंजया और दुशमांता चमीरा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here