मुंबई. टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। घरवाले 20 लाख रुपए के टैक्स के नोटिस से परेशान हैं। पाखी अपनी मां अनुपमा और घरवालों के खिलाफ चली गई है। अब शो के अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा अपने ही बेटे को घर से बाहर निकालने वाली हैं।
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में काव्या वनराज पर भड़केगी। दरअसल कॉफी डेट के दौरान वनराज ने दोस्तों से लोन की मांग की थी। ये बात काव्या को पसंद नहीं आई। काव्या ने कहा कि उन्होंने दोस्तों से भीख मांगी। इस पर वह वनराज को बुरा-भला कहेगी। वनराज कहता है कि अब उसे क्या बोलना है और क्या नहीं अब ये भी उसे काव्या से पूछना पड़ेगा।
बा और बापूजी से लड़ेगी पाखी
अनुपमा दूसरी तरफ काम से लौटने के बाद देखती हैं कि उसके दोनों बच्चे पाखी और पारितोष उससे नजरें फेर रहे हैं। पाखी अनुपमा को हर बात के लिए जिम्मेदार ठहरा रही है। वह उससे कहती है कि अगर पाखी डांस कॉन्टेस्ट हारी तो इसकी जिम्मेदार भी वही होगी। यही नहीं इस बार पाखी बा और बापूजी से भिड़ जाएगी। दूसरी तरफ पारितोष भी इसके लिए अनुपमा को जिम्मेदार बताएगा। काव्या भी घर पहुंचकर पाखी को सपोर्ट करेंगी।
पारितोष को होगी घुटन
पारितोष रोज-रोज की इस लड़ाई की वजह से घुटन महसूस करने लगेगा। अनुपमा अब खुद को रोक नहीं पाती है। वह तोषी से कहती है कि वह घर छोड़कर चले जाए और पेंट हाउस में जाकर रहें।
अनुपमा पाखी की डांस परफॉर्मेंस के लिए कपड़े सिलती है पर पाखी उसे नहीं पहनती। घर की इस लड़ाई से वनराज काफी शॉक में हैं। वहीं, पाखी अब अनुपमा से कहेगी वह उसका डांस परफॉर्मेंस देखने न आएं।