अगर आप टाटा की कोई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो मंगलवार से आपको इसके लिए थोड़ी ज्यादा कीमत चुकीनी बड़ेगी। देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी पैसेंजर गाड़ियों यानी कारों, एसयूवी आदि की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है। नई कीमतें 3 अगस्त से लागू हो जाएंगी। कंपनी के मुताबिक पैसेंजर वाहनों (Passenger Vehicles) की कीमतों में औसतन 0.8 प्रतिशत की वृद्धि होगी। आपको बता दें कि टाटा मोटर्स ने इस साल में लगातार तीसरी बार अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाई हैं। टाटा मोटर्स ने सोमवार को एक बयान में कहा कि वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी वेरिएंट और मॉडल के आधार पर की जाएगी। टाटा मोटर्स घरेलू मार्केट में अपनी Tiago, Nexon, Harrier और Safari जैसी पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री करती है।
वैसे, टाटा मोटर्स ने इस महीने की शुरुआत में ही घोषणा की थी कि वह अपने पैसेंजर वाहनों की कीमतें बढ़ाने की योजना बना रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, वाहनों को बनाने में आ रही लागत में बढ़ोतरी की वजह से कंपनी कीमतें बढ़ाने का फैसला कर रही है। वैसे, नये ग्राहकों के लिए एक राहत की बात ये होगी कि कंपनी 31 अगस्त, 2021 तक सभी रिटेल पर प्राइस प्रोटेक्शन भी दे रही है।
टाटा मोटर्स ने इससे पहले इस साल मई महीने में अपने वाहनों की कीमतों में 1.8 फीसदी तक की बढ़ोतरी की थी। जबकि, कंपनी ने इस साल जनवरी महीने में अपनी कारों की कीमतों को 26,000 रुपये तक महंगा कर दिया था।वैसे ऑटो मार्केट में ये कोई नई बात नहीं है। इसी महीने की शुरूआत में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भी अपनी Swift और सीएनजी मॉडल लाइन-अप की कीमतों में 15,000 रुपये की बढ़ोतरी की थी। टोयोटा ने भी अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। यानी अगर गाड़ी खरीदनी हो, तो जितनी जल्दी खरीदें, उतना ही बेहतर होगा।