पाकिस्तान के हिंदू मंदिर में जमकर तोड़फोड़, सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान

0

पाकिस्तान कितनी भी इंसानियत की बातें कर ले लेकिन अब भी उसके मन में छल-कपट भरा हुआ है। पाकिस्तान में रहने वाले हिन्दू आज भी अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर पाते हैं, इस देश में हिन्दुओं के खिलाफ अत्याचार देखने को आए दिन मिलता रहता है। अभी हालही की खबर के अनुसार पंजाब प्रांत में भगवान गणेश जी के एक मंदिर में मुस्लिमों द्वारा जमकर तोड़-फोड़ की गई। इस दौरान भगवान की मूर्ति को मोटी लकड़ी से टक्कर मार कर तोड़ दिया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है, जो यह साफ जाहिर कर रहा है कि वहां पर मौजूद हिन्दू परिवार अब भी सुरक्षित नहीं है।

पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने लिया संज्ञान

वीडियो सामने आते ही भारत में इसका जमकर विरोध किया जाने लगा। वहीं पाकिस्तान के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने इस घटना को स्वतः संज्ञान में लिया। उन्होंने मामले को 6 अगस्त 2021 दिन शुक्रवार यानी आज ही सुनवाई के लिए अदालत में समक्ष रखने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही भारत के विदेश मंत्रालय ने भी इस हमले पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। नीचे आप खुद ही वायरल हो रहे इस वीडियो को देख कर अंदाजा लगा सकते हैं कि किस तरह से कट्टरपंथियों की अगुवाई में हिन्दू मंदिर पर हमला किया गया और मंदिर के बड़े हिस्से में आग लगा दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here