ग्वालियर-चंबल अंचल में शाम तक फिर हो सकती है बारिश

0

शनिवार को सुबह से उसम भरी गर्मी ने बेहाल कर दिया है। लाेग पसीने से तरबतर हाे गए। हालांकि कुछ इलाकाें में सुबह तेज बारिश भी हुई है। न्यूनतम तापमान 25 डिसे रिकार्ड हुआ। यह तापमान सामान्य रहा। धूप निकलने पर गर्मी बढ़ती जा रही है। दोपहर तीन बजे के बाद बारिश के आसार बनेंगे। ग्वालियर चंबल संभाग के ऊपर सक्रिय कम दबाव के क्षेत्र से हवा को पर्याप्त नमी मिल रही है। यह सिस्टम 72 घंटे तक और सक्रिय रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर व दतिया छोड़ संभाग के शेष जगहों पर भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।

अति कम दबाव का क्षेत्र कम दबाव में बदल गया है। बुंदेलखंड व ग्वालियर-चंबल संभाग के ऊपर सक्रिय है। इसका झुकाव गुना-अशोकनगर की ओर है। इस इन जिलों में भारी बारिश हो रही है, हवा में नमी होने से मानसून के बादल ग्वालियर में भी मेहरबान हैं। गत दिवस झमाझम बारिश दर्ज हुई थी, इससे औसत आंकड़ा 433 मिमी पर पहुंच गया है। अगस्त की आधी बारिश 6 दिन में हो चुकी है।

यह सिस्टम सक्रिय, जिससे बारिश की संभावना

-उत्तर मध्य प्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय है। मानसून ट्रफ लाइन भी इसी कम दबाव के क्षेत्र से गुजर रही है। इस कम दबाव के क्षेत्र को बंगाल की खाड़ी से नमी मिल रही है। गुना व अशोकनगर में भारी बारिश दर्ज हुई है।

– 72 घंटे तक कम दबाव का क्षेत्र ग्वालियर चंबल संभाग सहित बुंदेलखंड के ऊपर सक्रिय रहेगा। इससे ग्वालियर व दतिया को छोड़ संभाग के शेष जिलों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। इसमें गुना-अशोकनगर, बुंदेलखंड ज्यादा प्रभावित रहेगा।

– ग्वालियर में धूप निकलने पर अच्छी बारिश होती है। यदि 7 अगस्त को धूप निकलती है तो शाम को फिर से झमाझम बारिश होने के आसार हैं। 10 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश का दौर चलेगा।

कम दबाव का क्षेत्र 72 घंटे तक ग्वालियर-चंबल संभाग के ऊपर सक्रिय रहेगा। ग्वालियर-दतिया को छोड़ संभाग के शेष जिलों में भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है। गुना में भारी बारिश हो रही है। 11 अगस्त को बारिश का दौर थमेगा और धूप निकलना शुरू होगी। वेदप्रकाश सिंह, रडार प्रभारी मौसम केंद्र भोपाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here