फॉक्सवैगन (Volkswagen) अपनी इलेक्ट्रिक कार ID.5 GTX लेकर आ रही है। कंपनी की एसयूवी कूप 7 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च होगी। यह इलेक्ट्रिक एसयूबी मॉड्यूलर ड्राइव मैट्रिक्स पर बेस्ड है। फॉक्सवैगन का कहना है कि इसका डुअल इंजन फोर-व्हील ड्राइव दमदार परफॉर्मेंस देता है। ID.5 GTX के फ्रंट और रियर एक्सल पर इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इन एक्सल के बीच एक लिथियम आयन बैटरी भी है। यह गाड़ी एक बार फुल चार्जं होने पर 497 किमी चलेंगी।
रियल लाइट्स में 3डी डिजाइन
फॉक्सवैगन के ID.5 GTX कार में हाई फ्रंट में आईक्यू है। इसमें एलईडी लाइट मैट्रिक्स हेडलाइट्स, ड्राइवर और पैसेंजर साइड पर इल्युमिनिटेड हनी कोम्ब एलिमेंट दिया है। जिससे कार को एथलेटिक लुक मिलता है। कार में फ्लैट स्लोपिंग ए-पिलर्स फ्रंट में है। जिस कारण रूफ लाइफ बेहतर दिखता है। वहीं रियर में हॉरिजॉन्टल लाइंस कार की चौड़ाई को बढ़ाती है। इसमें रियल लाइट्स 3डी डिजाइन के साथ आती है।
अन्य जानकारी जल्द आएगी सामने
ID.5 GTX गाड़ी GTX लाइन का दूसरा मॉडल है। कंपनी ने कहा कि यह Accelerate रणनीति को जरूरी पुश देगा। हालांकि फॉक्सवैगन ने ईवी के तकनीक का फिलहाल खुलासा नहीं किया है। इलेक्ट्रिक कार के लॉन्च होने के बाद इससे जुड़ी सभी जानकारियां सामने आ जाएंगी। फॉक्सवैगन ने कहा कि 2030 तक यूनिट की बिक्री यूरोप में सभी इलेक्ट्रिक कारों की हिस्सेदारी 70 प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य है।
Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार लॉन्च
Kia ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार EV6 को लॉन्च कर दिया है। इस कार की खासियत रेंज और पावर है। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड 3.5 सेकंड में पकड़ लेती है। यह कार फुल चार्ज में 475 किलोमीटर चल सकती है। EV6 इलेक्ट्रिक कार में स्टैंडर्ड ट्रिम के टू व्हील ड्राइव ऑप्शन में 125KW की क्षमता की मोटर इस्तेमाल की गई है। वहीं फोर व्हील ड्राइव में 173KW की मोटर दी गई है। यह इलेक्ट्रिक सेडान दो बैटरी पैक के विकल्प में आएगी। इसमें पहला ऑप्शन 58kwh और दूसरा 77.4kwh बैटरी पैक होगा। इसकी सहायता से कार 370 किमी और 475 किलोमीटर का माइलेज दे पाएगी। कंपनी ने दावा किया है कि कार की बैटरी 18 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।