बालाघाट : स्वर्ण पदक जीतने पर आतिशबाजी, टोक्यो ओलंपिक मे नीरज चोपड़ा ने जीता स्वर्ण पदक !

0


बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। शनिवार को टोक्यो ओलंपिक से देश के लिए दो बड़ी खबर आई इस दौरान रेसलिंग प्रतियोगिता में पहलवान बजरंग पुनिया ने कांस्य पदक और भाला फेंक प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीता जिस पर बालाघाट की खेल प्रेमियों द्वारा आतिशबाजी कर खुशी जाहिर की गई।शनिवार की शाम को पदक जीतने की खुशी में शहर के गणमान्य लोग और खेल प्रेमियों द्वारा एकत्रित होकर काली पुतली स्थित हनुमान मंदिर के निकट पटाखे और आतिशबाजी कर खुशी जाहिर की गई इस दौरान उन्होंने आगामी दिनों में और अधिक पदक जीतने की उम्मीद जाहिर की। इस संदर्भ में चर्चा के दौरान नेहरू स्पोर्टिंग क्लब के वाइस प्रेसिडेंट सुशील वर्मा ने कहा कि भारत के लिए आज का दिन गौरवान्वित करने का दिन है ओलंपिक के इतिहास में पहली बार ट्रैक एंड फील्ड स्पोर्ट प्रतिस्पर्धा में नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक कर राणा प्रताप की याद दिला दी आज हिंदुस्तान का सिर गर्व से ऊंचा उठ गया है हमने स्वर्णिम इतिहास रच कर गोल्ड मेडल जीता है उन्होंने बताया कि भारत 8 बार हॉकी और एक बार पिस्टल राइफल प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल जीत चुका है इसके अतिरिक्त कभी भारत को अन्य प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल मिलने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ हिंदुस्तान के युवा खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने हिंदुस्तान का नाम विश्व में ऊंचा किया है उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कामयाबी से जहां एक और खेल भावना ऊपर उठेगी वहीं दूसरी ओर नए खिलाड़ी खेल प्रतिस्पर्धा में आगे आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here