बालाघाट : मोबाइल बंद कर करेंगे सामूहिक कार्य बहिष्कार 10 अगस्त के विरोध प्रदर्शन को लेकर मध्यप्रदेश यूनाइटेड फोरम ने बैठक लेकर बनाई रूपरेखा !

0


बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। सरकार द्वारा निजीकरण की दिशा में विद्युत सुधार संशोधन अधिनियम लाया जा रहा है जिसका विरोध देशभर के ट्रेड यूनियनों द्वारा किया जा रहा है, इसी कड़ी में मध्य प्रदेश यूनाइटेड फोरम पावर फॉर एंप्लाइज एंड इंजीनियर्स यूनियन द्वारा चरणबद्ध तरीके से सरकार द्वारा लाए जा रहे इस बिल का विरोध प्रकट किया जा रहा है विरोध के अगले चरण में 10 अगस्त को राष्ट्रव्यापी सामूहिक रूप से कार्य बहिष्कार करने का ऐलान किया गया है। जिसको लेकर मध्यप्रदेश यूनाइटेड फोरम द्वारा कर्मचारी जन जागरण सप्ताह का आयोजन कर सभी डिवीजन में कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों को जागरूक किया गया। वहीं शनिवार को बालाघाट डिवीजन में बैठक का आयोजन कर जनजागरण सप्ताह का समापन किया गया।
कर्मचारी जन जागरण सप्ताह का हुआ समापन – पटले
इस कर्मचारी जनजागरण सप्ताह के संबंध में जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश यूनाइटेड फोरम के डिवीजन उपाध्यक्ष आईडी पटले ने बताया कि विद्युत सुधार अधिनियम 2021 सरकार द्वारा बनाया गया है जो लोकसभा में इसी सत्र में पास होने वाला है। हमारा कहना है कि इस बिल को एकतरफा पास न किया जाए इसको पास करने के पूर्व किसानों व्यापारियों और विद्युत कर्मचारियों की बात को सुना जाए कि यह बिल लाभदायक है या हानिकारक। इसी को लेकर विरोध जाहिर करने संगठन को एकजुट करने कर्मचारी जन जागरण सप्ताह चल रहा था जिसका आज समापन हुआ। यह बिल लागू होने से उद्योगपति आएंगे वह धीरे-धीरे बड़े उपभोक्ताओं को कैप्चर करेंगे गरीब उपभोक्ताओं को विद्युत विभाग के सुपुर्द कर देंगे। फिर कहा जाएगा आप पैसा नहीं ला रहे हैं ज्यादा पैसा बिजली में खर्च हो रहा है इसलिए अब इसको समाप्त कर दिया जाए। उम्मीद की जा रही है चार पांच साल बाद इस डिपार्टमेंट को समाप्त कर दिया जाएगा, इसलिए इस बिल के पास होने के पूर्व इस बिल का विरोध किया जा रहा है।
सभी कार्यों का एक दिवसीय बहिष्कार रहेगा – लक्ष्मण सिंह
वही यूनाइटेड फोरम के पदाधिकारी एवं कार्यपालन अभियंता लक्ष्मण सिंह ने बताया कि सरकार जो बिल पास कर रही है उसके विरोध स्वरूप 10 अगस्त को देश भर में जितने यूनियन है उनके द्वारा एक दिवसीय कार्य बहिष्कार रहेगा। राजस्व विद्युत वितरण और मेंटेनेंस से संबंधित सभी कार्यों का बहिष्कार रहेगा, सभी अधिकारी कर्मचारी अपने मोबाइल बंद कर अपने घरों में रहकर ही विरोध प्रकट करेंगे। हमको यह निर्देश दिए गए हैं भीड़ नहीं करनी है अपने अपने घरों में रहकर कार्य का बहिष्कार करना है। अभी 1 दिन का कार्य बहिष्कार रहेगा उसके बाद जैसे आगे निर्देश मिलेगा उसके अनुसार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, सितंबर माह में अनिश्चितकालीन हड़ताल भी करने का है। उन्होंने कहा कि इतने विरोध के बावजूद भी बिल पास करना सरकार की हठधर्मिता है सरकार चाहती है बड़े-बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाए, गरीबों पर ध्यान नहीं दिया जाएगा इसी का विरोध किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here