Youth Congress Protest in MP: बेरोजगारी व महंगाई के खिलाफ भोपाल में प्रदर्शन, इंदौर से जुटाई भीड़

0

बढ़ती महंगाई के खिलाफ युवा कांग्रेस ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास के घेराव की घोषणा की है। विपक्षियों के भोपाल में होने वाले इस विरोध प्रदर्शन के लिए इंदौर से भीड़ जुटाई जा रही है। सुबह से इंदौर से कार्यकर्ताओं को जुटाकर भोपाल रवाना किया गया। युवा कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास को भी शामिल होना है। ऐसे में राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने शक्ति प्रदर्शन प्रदेश के तमाम पदाधिकारियों के लिए भी नाक का सवाल बना हुआ है। इंदौर युवक कांग्रेस के अध्यक्ष रमीज खान ने दो बसों और 20 से ज्यादा चार पहिया वाहनों में कार्यकर्ताओं को भोपाल के लिए रवाना किया। दरअसल, इंदौर में आने वाले दिनों में शहर कार्यकारिणी का गठन किया गया है। ऐसे में शहर अध्यक्ष ने पदों के लिए दावा कर रहे तमाम दावेदारों को संगठन के आयोजनों में भीड़ जुटाने का लक्ष्य दे दिया है। पदों की आस में दावेदार भीड़ जुटाकर भोपाल भेजने में लगे रहे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here