बालाघाट : अनुसूचित जाति के 2 परिवार कर रहे एट्रोसिटी एक्ट का दुरुपयोग?

0


बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। जनपद पंचायत लालबर्रा के अंतर्गत आने वाले ग्राम खारी के ग्रामीणों ने गांव के ही अनुसूचित जाति के 2 परिवार के लोगों पर एट्रोसिटी एक्ट का गलत उपयोग करने का आरोप लगाया है जहां उन्होंने एट्रोसिटी एक्ट के तहत झूठी शिकायत करने वाले उस परिवार के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।उक्त मांग को लेकर लगभग एक सैकडा से अधिक ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा है।चर्चा के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि अनुसूचित जाति के 2 परिवार के लोग ग्राम प्रधान, ग्राम अध्यक्ष सहित अन्य लोगों को झूठे केस में फंसा रहे हैं जिससे ओबीसी समुदाय के ग्रामीण भयभीत हैं ग्रामीणों को इस बात का डर सता रहा है कि उक्त परिवार के लोग उन्हें कभी भी झूठे मामले में फंसा सकते हैं। ग्रामीणों ने मामले की उचित जांच कर एट्रोसिटी के मामले में मौका स्थल का निरीक्षण किए जाने की मांग की है वहीं मांग पूरी ना होने पर सडक़ पर उतरकर आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है।उक्त मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुचे ग्रामीणों में कैलाश नखाते,रविंद्र मानेश्वर,कोमल मेहरकर, अरुण कुमार बोरकर,बिरजलाल गोदुडे, रामेश्वर बाहेश्वर,ओम किशोर तुमसरे,हरिचन्द्र माहुरे,कैलाश गोदुडे, दीपक सार्वे, बलिराम गौतम, महेश मेहरकर, नरेश रजक, राधेश्याम डहाटे, संतोष हलकर, गोपाल नखाते, सूरज लाल बाहेश्वर, हेमराज लानगे, विवेक नखाते, ज्ञानीराम बोपचे सहित लगभग एक सैकड़ा ग्रामीणों का समावेश रहा।
एक के बाद एक लोगों की झूठी शिकायत देकर फंसाया जा रहा है-रविंद्र मानेश्वर
ज्ञापन के संदर्भ में की गई चर्चा के दौरान ग्रामीण रविंद्र मानेश्वर ने बताया कि लगभग 2 वर्ष पूर्व गांव में एक सार्वजनिक बैठक का आयोजन कर निर्णय लिया गया था कि गांव में शराब गांजा सट्टा जुआ बंद किया जाएगा इसी निर्णय के तहत गांव में इन अवैध कार्यों को करने की मनाई की गई थी इसी को लेकर गांव में कुछ लोग उपद्रव मचा रहे हैं और सार्वजनिक बैठक में शामिल मुख्य पदाधिकारियों व अन्य को एंट्रोसिटी एक्ट धारा का गलत उपयोग कर फसाने की कोशिश कर रहे हैं जहां वे लोग लालबर्रा थाने में झूठी शिकायत दर्ज करा रहे हैं वही थाने वाले भी गाँव या मौका स्थल का मुआयना नहीं कर रहे हैं इसी को लेकर गांव के लोग असंतुष्ट हैं भयभीत हैं गांव वालों को लग रहा है कि एक के बाद एक लोगों की झूठी शिकायत देकर फंसाया जा रहा है। हमारी मांग है कि ऐसे मामलों में गांव और मौका स्थल का मुआयना कर वास्तविक स्थिति का पता लगाना चाहिए लेकिन प्रशासन ऐसा ना कर गांव वालों के मनोबल को तोडऩे का काम कर रहा है।
तो चक्काजाम जैसे कदम उठाएंगे-कैलाश नखाते
वही मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान ग्राम प्रधान कैलाश नखाते ने बताया कि गांव में अनुसूचित जनजाति के 2 परिवार हैं जो ग्राम प्रधान, ग्राम अध्यक्ष और गांव के अन्य नागरिकों को एंट्रोसिटी एक्ट की झूठी शिकायत में फंसाना चाहते हैं इस मामले में थाना प्रभारी भी ध्यान नहीं दे रहे हैं जिस पर गांव वालों ने रात्रि में एक बैठक का आयोजन कर निर्णय लिया कि कलेक्टर विधायक एसपी सहित अन्य को ज्ञापन के माध्यम से इस मामले की सूचना दी जाएगी।दो परिवार के लोग झूठी शिकायत कर लोगों को लगातार फसा रहे हैं जिससे गांव भय व्यापत है ओबीसी के लोग डरे हुए हैं लोग बोल रहे हैं कि सरपंच अध्यक्ष सहित अन्य लोगों को फंसा दिया है तो आम नागरिकों को भी वे लोग कभी भी फंसा सकते हैं।इसके पहले भी उन लोगों के द्वारा एट्रोसिटी एक्ट के तहत लोगों को फंसाया गया है हमें लगता है कि दो परिवार के लोग एंड्रोसिटी एक्ट का गलत उपयोग कर रहे हैं अभी कुछ दिन पूर्व उन्होंने एंट्रो सिटी एक्ट के तहत की गांव के प्रमुख लोगों के खिलाफ शिकायत की है जिन पर अभी तक एंट्रोसिटी एक्ट नहीं लगा है लेकिन हम ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को बताना चाहते हैं कि ऐसे झूठे केस में फसाने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जाए,वही एंट्रोसिटी एक्ट से जुड़े मामले में मौका स्थल का निरीक्षण कर पहले छानबीन की जाए।उन्होंने चेतावनी देते हुए आगे कहा कि यदि हमारी सुनवाई नहीं होती तो समस्त ग्रामीण अपनी इसी मांग को लेकर चक्काजाम जैसे कदम उठाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here