लांजी (पद्मेश न्यूज)। मंगलवार को लांजी क्षेत्र के ग्राम घोटी में एक सडक़ दुर्घटना हो गई जिसमें रेत से भरा ट्रैक्टर चलते हुए अचानक हाइड्रोलिक ट्राली उठने से असंतुलित होकर पलट गया, जिसमें सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के संबंध में जानकारी में बताया जा रहा है कि मंगलवार को शाम करीब 4 बजे एक ट्रैक्टर सर्रा – कड़ता रेत घाट से रेत भरकर लांजी आ रहा था। ट्रैक्टर में 4 व्यक्ति सवार थे, जिसमे सूरज नारनौरे उम्र 21 वर्ष दुलापुर निवासी ट्रैक्टर चला रहा था। रेत भर कर जब ट्रैक्टर लांजी की ओर आ रहा था तब ट्रैक्टर में सवार सहेकी निवासी अनाराम पालेवार का पैर घोटी स्कूल के सामने अचानक से ट्रैक्टर के हाइड्रोलिक लीवर में पड़ गया, जिसके कारण ट्रैक्टर की ट्रॉली चलते-चलते उठने लगी, जिसके कारण तेज रफ्तार ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया। ट्रैक्टर में अन्य दो युवक जिसमे सुरेंद्र पालेवार उम्र 19 वर्ष तथा कृष्णा उम्र 19 वर्ष दोनों सहेकी निवासी सवार थे। ट्रैक्टर पलटने के पलटने से ट्रैक्टर चालक सूरज नारनौरे का पैर टूट गया तथा अनाराम पालेवार को सीने में गंभीर चोटे आई है। घटना के दौरान मौजूदा लोगों के द्वारा डायल 100 को सूचना देकर बुलाया गया जिसके माध्यम से घायलों को सिविल अस्पताल लांजी लाया गया, जहां घायलों का उपचार जारी है। वही अनाराम पालेवार को गंभीर चोट आने के कारण उसे उच्च उपचार के लिए जिला अस्पताल रिफर किया गया है।