बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के निर्देशों के तहत जिले के 5 परीक्षा केंद्रों में ओपन बोर्ड और रुक जाना नहीं विशेष परीक्षा का आयोजन किया गया। शहर में एमएलबी स्कूल शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय एमजीएम स्कूल नवीन बूढ़ी स्कूल रानी दुर्गावती स्कूल को परीक्षा सेंटर बनाया गया जहां पर सभी सेंटरों में विधिवत परीक्षा का आयोजन एक पाली में किया गया। यह परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई इस परीक्षा में कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के करीब 1500 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया था जिनमें से करीब 1200 से अधिक बच्चों ने परीक्षा में शामिल होकर आशुलिपि और हिंदी विषय का पर्चा हल किया। इस संदर्भ में चर्चा के दौरान ओपन परीक्षा प्रभारी उमेश शर्मा ने बताया कि बोर्ड के निर्देशों के तहत 16 अगस्त से 1 सितंबर के बीच ओपन बोर्ड और रुक जाना नहीं की विशेष परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत आज एमएलबी स्कूल में विधिवत परीक्षा का आयोजन किया गया है। एमएलबी परीक्षा केंद्र में शासन के द्वारा कोविड-19 को लेकर जो गाइडलाइन जारी की गई है उसका पालन करते हुए परीक्षा का विधिवत संचालन किया गया है।