रिकॉर्ड हाई पर बाजार, 56100 के पार खुला सेंसेक्स, निफ्टी भी 16650 के पार; आज फिर मेटल शेयर चमके

0

कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन यानी आज बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। सेंसेक्स 56,067 अंक पर और निफ्टी 16,654 पर खुला। फिलहाल सेंसेक्स 150 अंक चढ़कर 56,110 पर और निफ्टी 60 अंक चढ़कर 16,690 पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर्स में खरीदारी और 10 शेयर्स में बिकवाली जारी है। जिसमें बजाज फिनसर्व के शेयर 1% और टाटा स्टील के शेयर करीब 1% की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं टेक महिंद्रा के शेयर में करीब 1% की गिरावट है।

BSE पर 2,089 शेयर्स में कारोबार हो रहा है। जिसमें 1,524 शेयर्स बढ़त के साथ और 504 शेयर्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं । इसी के साथ BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 241.43 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 403 अंक चढ़कर 55,959 पर और निफ्टी 128 अंकों की तेजी के साथ 16,625 पर बंद हुआ था।

शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स में टॉप गेनर और लूजर शेयर्स का हालhttps://www.bhaskar.com/__widgets__/iframe/2021/01/market-watch

दुनियाभर के शेयर बाजार के हाल

अमेरिका के शेयर बाजार के हाल
इससे पहले अमेरिका के शेयर बाजार भी तेजी के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 0.09% की बढ़त के साथ 35,366 पर बंद हुआ। नैस्डैक 0.52% की बढ़त के साथ 15,019 और S&P 500 0.15% की तेजी के साथ 4,486 पर बंद हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here