OnePlus Buds Pro के शानदार फीचर्स कर रहे ग्राहकों को आकर्षित, 26 अगस्त से बाजार में उपलब्ध

0

OnePlus Buds Pro को कंपनी ने भले ही लाॅन्च कर दिया हो लेकिन अभी तक इसकी कीमत की अधिकारिक पुष्टि नही की गई। कपंनी ने पिछले माह ही OnePlus Buds Pro को oneplus nord 2 के साथ पेश किया था। ये वायरलेस इयरफोन जब से लोगों की नजर में आया है तब से ही इसके बारे में अधिक जानने की उत्सुकता बढ़ गई है। सोमवार को वनप्लस ने भारत में TWS की उपलब्धता की जानकारी के साथ OnePlus Buds Pro की कीमत का भी खुलासा कर दिया है। इसके माध्यम से ये भारतीय बाजार में 9,990 रूपये में उपलब्ध होगा। 26 अगस्त से यानी इस सप्ताह के अंत में भी इसे खरीदा जा सकेगा।

अगर आप भी इसे खरीदने की इच्छा रखते हैं तो आपको बतादें कि OnePlus Buds Pro ऑलाइन और ऑफलाइन दोनो ही माध्यम से उपलब्ध होगा। कंपनी ने OnePlus Buds Pro में कई खास फीचर्स दिए हैं, यह अभी तक का सबसे प्रीमियम TWS ईयरबड्स है और इसे उस कीमत के लायक बनाने के लिए प्रयास किए गए हैं। OnePlus Buds Pro मैट ब्लैक और ग्लाॅसी व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा। यह वनप्लस ऑनलाइन स्टोर, amazon.in, One Plus Experience Store और पार्टनर स्टोर्स पर खरीदा जा सकेगा।

कंपनी के इस earbuds की खासियत जानें तो यह 11mm डायनेमिक ड्राइवर पैक करते हैं और Dolby Atmos को सपोर्ट करते हैं। ये नया ईयरबर्ड वनप्लस ऑडियो आईडी के साथ आता है, और इसमें तीन अलग-अलग मोड के adaptive noise cancellation system भी शामिल है इसी की खासियत से ये बाहरी आवाजों को कवर नहीं करती और उन्हें दूर कर देती है। कंपनी चार्जिंग केस के साथ फुल चार्ज होने पर 38 घंटे तक की बैटरी लाइफ का दावा करती है।

कंपनी द्वारा निर्मित वनप्लस बड्स प्रो की अगर बात करें तो ये भी वार्प चार्ज को सपोर्ट करता है। इसकी मदद से आप सिर्फ 10 मिनट के चार्ज में 10 घंटे के म्यूजिक प्लेबैक टाइम का लाभ ले सकते हैं। वहीं अगर इसकी डिज़ाइन की बात करें तो वनप्लस बड्स प्रो ईयरबड्स पर ग्लाॅसी और मैट टेक्सचर दोनों हैं। स्टेम चमकदार फिनिश है, जबकि टाॅप पार्ट मैट है। इसके अलावा यह ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट करता है, और प्रो गेमिंग मोड के साथ उपलब्ध है। इसकी चार्जिंग की बात करें तो इसका चार्जिंग केस आIPX4 वाटर रेजिस्टेंस है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here