लांजी : बस स्टेण्ड मे बैठे-बैठे अचानक एक व्यक्ति की हुई मौत

0

लांजी (पद्मेश न्यूज)। नगर के बस स्टैण्ड मेंं शाम करीब 4:30 बजे एक व्यक्ति जो घर जाने के लिए बस की राह देख रहा था उसकी अचानक मृत्यू हो गई। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार लांंजी बस स्टैण्ड में शाम करीब 4:30 बजे बस स्टैण्ड स्थित मेहरबान श्रृंगारिका दुकान के सामने अचानक एक व्यक्ति बैठे बैठे लुढक गया। दुकान के संचालक ने देखा तो दौड कर व्यक्ति के उपर पानी आदि छिडक़ा एवं एंबुलेंस को सुचित करना चाहा। चूंकि उक्त मामला बस स्टैण्ड का था जिसके चलते घटना स्थल पर भीड़ जमा हो गई, वही देखते देखते ही व्यक्ति सांसे छोड़ चुका था। वर्तमान समय मे व्यक्ति की पहचान नही हो पाई थी, कुछ देर के पश्चात एक महिला के द्वारा व्यक्ति को हल्का पहचानते हुये बताया कि व्यक्ति रिसेवाडा के जामुनटोला का निवासी है लेकिन नाम नही पता, इसी बीच घटना स्थल पर लांजी पुलिस बल भी पंहुच गया जो कि व्यक्ति की फोटो आदि लेकर शिनाख्त कर रहा था। इसी बीच ग्राम रिसेवाड़ा के सरपंच सुरेश लिल्हारे से फोन पर संपर्क कर बताया गया कि जामुनटोला निवासी एक व्यक्ति की बस स्टैण्ड में मृत्यू हो गई है। रिसेवाड़ा सरपंच सुरेश लिल्हारे जो कि लांजी मे ही थे घटना स्थल पर पंहुचकर व्यक्ति की शिनाख्त जामुनटोला निवासी दशरथ पिता भाउलाल चिखले के रूप में की गई, तथा रिसेवाड़ा सरपंच के द्वारा मृतक दशरथ चिखले के परिजनो को सूचित किया गया, तथा पुलिस ने स्थल पर मर्ग पंचनामा कार्यवाही की।  घटना स्थल पर मृतक के परिजन राजकुमार चिखले जो कि मृतक का भाई आया और दशरथ चिखले के विषय मे जानकारी देते हुये बताया कि 26 अगस्त को मेरे मंझले भाई दशरथ चिखले घर से विद्युत पानी की मोटर लेने के लिये अकेले ही लांजी आये थे, जो बस स्टैण्ड लांजी मे दिन मे करीबन 4:30 अचानक बैठे हुये हालात मे फौत हो गई है। उक्त घटना की जानकारी गांव के सरपंच सुरेश लिल्हारे के द्वारा दिये जाने पर गांव से मेरा भतीजा विक्रम चिखले गांव के शिवा लिल्हारे के साथ आकर घटना स्थल बस स्टैण्ड लांजी आकर देखे तो भाई दशरथ चिखले मृत अवस्था में पडे थे जिसे पुलिस वालो के साथ मृत अवस्था में भाई दशरथ  को अस्पताल लांजी लेकर गये है। वही तत्संबध में संभवत: ज्ञात होता कि है मृतक दशरथ चिखले कि हृदय गति रूक जाने से अचानक मृत्यू हो गई है। वही लांजी पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल लांजी के में शव को सुरक्षार्थ रखवाया गया है जिसका पोस्टमार्टम आज 27 अगस्त को किया जायेगा, पीएम के बाद मृत्यू का कारण स्पष्ट होगा। वही लांजी पुलिस ने मर्ग क्रमांक 41/21 धारा 174 कायम कर विवेचना में लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here