Samsung ने लॉन्च की Galaxy Watch 4 सीरीज और गैलेक्सी बड्स 2, जानिए कीमत और ऑफर

0

सैमसंग (Samsung) ने भारत में गैलेक्सी वॉच 4 सीरीज (Galaxy Watch 4 Series) और गैलेक्सी बड्स 2 (Galaxy Buds 2) को लॉन्च कर दिया है। ग्राहक इन गैजेट्स को सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट, ऑनलाइन शॉपिंग साइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर 30 अगस्त से प्री-बुंक कर सकते हैं। इसकी सेल 10 सितंबर से शुरू होगी। गैलेक्सी बड्स 2 को ग्रेफाइट, सफेद, ऑलिव ग्रीन और लैवेंडर कलर में खरीद सकते हैं। इसके लिए ग्राहकों को 11,999 रुपए देने होंगे।

गैलेक्सी वॉच सीरीज की प्री-बुकिंग करने पर 6 हजार रुपए ई-वाउचर ग्राहकों को मिलेंगे। वहीं बड्स 2 की प्री-बुकिंग करने पर 3 हजार रुपए के ई-वाउचर मिलेंगे। साथ ही प्रमुख बैंकों में वॉच4 पर 3000 रुपए और बड्स 2 पर 1200 रुपए का कैशबैक ऑफर भी हैं। कंपनी मे सीनियर डायरेक्टर और हेड आदित्य बब्बर ने कहा कि गैलेक्सी वॉच सीरीज लोगों को हर वक्त सभी सुविधाएं देगी।

स्मार्टवॉच की कीमत

वॉच एक गोल डायल के साथ आती है। इनके स्ट्रैप बदले भी जा सकते हैं। गैलेक्सी वॉच-4 में 40mm और 44mm और गैलेक्सी वॉच 4 क्लॉसिक में 42mm और 46mm का का डायल साइज है। दोनों ही स्मार्टवॉच में 90 से अधिक फीचर्स हैं। सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 के ब्लूटूथ वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपए और एलटीई की 28,999 रुपए हैं। वहीं क्लॉसिक वॉच के ब्लूटूथ वेरिएंट 31,999 रुपए और एलटीई 36,999 रुपए में आएगा।

गैलेक्सी बड्स 2 के फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी बड्स 2 में थ्री माइक सिस्टम, एएनसी और टू वे स्पीकर जैसे फीसर्च हैं। एक बार चार्ज करने पर 5 घंटे तक चलेगी। इनमें खास ऑटो स्विच फीचर है। जिससे कई डिवाइसेज के बीच स्विच कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here