पूर्व कलेक्टर दीपक आर्य के सागर स्थानांतरित होने के बाद आज नगर के शीतल पैलेस होटल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया इस समारोह में प्रमुख तौर पर कलेक्टर डॉ गिरीश मिश्रा एसपी अभिषेक तिवारी सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे जहां पूर्व कलेक्टर श्री आर्य का प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा स्वागत करते हुए उन्हें इस प्रतीक चिन्ह दिया गया।
समारोह में प्रशासनिक अधिकारियों को संबोधित करते हुए पूर्व कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि वह स्थानांतरण को लेकर पहले से ही मानसिक तौर पर तैयार थे उन्होंने कहा कि किसी भी कलेक्टर या लीडर बेहतर कार्य तब तक नहीं कर सकता जब तक उसकी टीम का सहयोग ना हो उन्होंने कहा कि बालाघाट में उनका जो भी कार्यकाल रहा है उन्होंने कभी योजनाबद्ध तरीके से कार्य नहीं किया। क्योंकि योजना बनाने के लिए पर्याप्त बजट नहीं था। उन्होंने स्वविवेक से जो भी विकास कार्य करने थे उनको बेहतर तरीके से पूर्ण करने का सार्थक प्रयास किया है।
समारोह में अपने विचार व्यक्त करते हुए कलेक्टर डॉ गिरीश मिश्रा ने कहा कि कलेक्टर दीपक आर्य बालाघाट जिले के सौंदर्यीकरण को लेकर काफी सकारात्मक कदम उठाए हैं और यह कार्य टीम वर्क से ही संभव हो पाया है उन्होंने कहा कि हर कार्य को पूरा करने के लिए संवेदनशीलता आवश्यक है।
समारोह को संबोधित करते हुए एसपी अभिषेक तिवारी ने कहा कि कलेक्टर दीपक आर्य के साथ उनका काफी अच्छा समन्वय रहा है। विभागीय ही नहीं बल्कि अन्य कार्यो को भी बेहतर तरीके से अंजाम दिया गया है और हमें उम्मीद है कि कलेक्टर दीपक आर्य जहां भी जाएंगे वह विकास को लेकर बेहतर कार्य करेंगे