अंडर ब्रिज बना मुसीबत,वारासिवनी से सरण्डी मार्ग पर स्थित अंडर ब्रिज

0

वारासिवनी मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत सरण्डी जाने वाले मार्ग पर रेल्वे विभाग के द्वारा अंडर ब्रिज का निर्माण किया गया है ताकि ट्रेन उपर से गुजर सके और ग्रामीणजनों का आवागमन बाधित न हो जिसके लिए लाखों रूपयों की लागत से अंडर ब्रिज का निर्माण किया गया है ।

रेलवे अंडर ब्रिज से पानी निकासी की व्यवस्था नही होने से और लगातार तीन-चार दिनों से हुई बारिश से अंडर ब्रिज पुलिया के नीचे करीब 2 से 3 फीट पानी भर गया है जिसके कारण ग्रामीणजनों को खासा परेशानी होने के साथ ही जान जोखिम में डालकर पानी के अंदर व रेल पटरी के उपर से आना-जाना करना पड़ रहा है।

अगर इस दौरान अचानक ट्रेन आ जाती है या फिर अंडर ब्रिज में भरे पानी से आना-जाना करते वक्त पैर स्लीप व बाईक अनियंत्रित होने से दुर्घटनाएं घटित हो सकती है।

आपको बताए कि रेल विभाग द्वारा अंडर ब्रिज का निर्माण किया गया है लेकिन पानी निकासी की बेहतर व्यवस्था नही की गई है तभी तो बारिश होने पर उसमें पानी भर जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here