स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों के तहत कोविड-19 से बचाव को लेकर निर्धारित वैक्सीनेशन सेंटर में लोगों को निशुल्क टीके लगाए जा रहे हैं लेकिन आज स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जितने भी सेंटर बनाए गए थे वहां पर वैक्सीन लगाए जाने को लेकर भीड़ उमड़ पड़ी वही नगर के पीजी कॉलेज वैक्सीनेशन सेंटर में भी 500 से अधिक लोग वैक्सीन लगाने के लिए पहुंच गए।
जब लोगों से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि हमें जानकारी प्राप्त हो रही है कि आगामी समय में वैक्सीनेशन सेंटर में उन्हीं लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी जो शासन द्वारा निर्धारित राशि जमा करेंगे जिसको लेकर वह यह प्रयास कर रहे हैं कि उन्हें निशुल्क वैक्सीन लग जाए।
वैक्सीनेशन सेंटर में लंबी लाइन लगने के कारण टीका लगाने आए लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा वहीं को वैक्सीन खत्म हो जाने के चलते काफी लोग मायूस होकर वैक्सीनेशन सेंटर से चले गए।
आपको बताएं कि वैक्सीनेशन सेंटर की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाए जाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा तरह-तरह के प्रयोग किए गए थे कभी टोकन व्यवस्था कभी ऑनलाइन व्यवस्था की गई लेकिन व्यवस्था जस की तस बनी हुई है जिसको लेकर लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई
जिला टीकाकरण अधिकारी परेश उपलव ने बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर किसी भी तरह की राशि का निर्धारण नहीं किया गया है और ना ही शासन के द्वारा इस प्रकार के कोई आदेश आए हैं यह एक अफवाह है जिस पर लोग विश्वास ना करें उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का पूरा प्रयास है कि लोगों को निशुल्क वैक्सीन बेहतर तरीके से उपलब्ध कराएं वही वैक्सीनेशन सेंटर की व्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने कहा कि पूर्व में टोकन व्यवस्था शुरू की गई थी लेकिन उसका भी विरोध किया गया था इसके कारण उसे बंद कर दिया गया अभी वर्तमान में ऑनलाइन व्यवस्था के तहत लोगों को लगाई जा रही है।