भगवान श्री गणेश की उपासना का महापर्व गणेश उत्सव पूरे जिले भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है रविवार को भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ ही इस 10 दिवसीय गणेश उत्सव पर्व का समापन होगा।
शनिवार को नगर में गणेश उत्सव समिति के द्वारा प्रतिमा स्थल पर विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। एक और यज्ञ हवन कर भगवान श्री गणेश की विशेष पूजा अर्चना की गई वही काफी समितियों के द्वारा इस अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महा प्रसाद ग्रहण किया। वही लोगों के द्वारा घरों में भगवान श्री गणेश की विशेष पूजा अर्चना कर विधि से हवन का आयोजन कर पूर्ण आहुति दी गई।
इस दौरान बालाघाट शहर के त्रिपुर सुंदरी मंदिर, जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर भरवेली स्थित सर्वजनिक गणेश उत्सव समिति वार्ड नंबर 3 , केसी कॉलोनी वार्ड नंबर 2, सिवनी कैम्प भरवेली, ऊंची बारंग वार्ड नंबर 2 में हवन पूजन और रात्रि में भंडारे का आयोजन किया गया।