बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। नगर के पीजी कॉलेज में इन दिनों अव्यवस्थाएं चरम पर है जहां अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के बैग से आए दिनों सामग्रियां चोरी हो रही हैं वहीं कॉलेज पहुंचने वाले विद्यार्थियों को पीने के पानी तक की सुविधा नहीं दी जा रही है जिसको लेकर इन दिनों विद्यार्थी काफी परेशान हैं बताया जा रहा है कि लंबे समय से पीजी कॉलेज में सीसीटीवी कैमरे बंद है तो वही पेयजल की सुविधा का भी लंबे समय से विद्यार्थियों को लाभ नहीं मिल पा रही है कई बार आवेदन निवेदन करने के बावजूद भी कॉलेज प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों से जुड़ी समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया है जिसके चलते विद्यार्थी काफी परेशान है जिन्होंने गुरुवार को पीजी कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपते हुए बंद पड़े सीसीटीवी कैमरों को शुरू करने और कॉलेज में पेयजल की व्यवस्था किए जाने की मांग की है वही मांग पूरी ना होने पर समस्त छात्र छात्राओं के साथ कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है उक्त मांग को लेकर प्राचार्य के पास पहुंचे विद्यार्थियों में निहाल मुहावरे शैलेश निशाने अजय चौहान सागर महाजन निलेश रंगीली अंकुश नकपुरी राजू माहुली सोनू रंगरेज सहित अन्य विद्यार्थियों का अन्य विद्यार्थी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
सुरक्षा के लिए लगे कैमरे,खुद सुरक्षित नही है
जिले के सबसे बड़े महाविद्यालय पीजी कॉलेज में सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जो पिछले कई महीनों से बंद पड़े हुए हैं ऐसे में कॉलेज पहुंचने वाले विद्यार्थियों की सुरक्षा उनके वाहनों की सुरक्षा और उनके बैग सहित अन्य सामग्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं कॉलेज में जहां-तहां लगाए गए सीसीटीवी कैमरे बंद होने के चलते आए दिन विद्यार्थियों के बैग में रखी सामग्रियां चोरी हो रही है तो वहीं किसी विद्यार्थी की साइकल तो किसी की अन्य वस्तुए चोरी हो रही यही। सीसीटीवी कैमरे बंद होने के चलते असामाजिक तत्व भी इसका जमकर फायदा उठा रहे हैं जो चोरी की वारदातों को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे हैं ऐसे में यदि कॉलेज में कोई विवाद हो जाए या किसी की साइकिल या मोटरसाइकिल चोरी हो जाए या फिर कॉलेज में रखी गई अन्य सामग्री चोरी हो जाए तो कॉलेज प्रबंधन और विद्यार्थियों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है यदि यह सीसीटीवी कैमरे पूर्व की तरह शुरू रहते तो शायद कोई भी घटना होने पर वह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो जाती लेकिन विद्यार्थियों और विद्यार्थियों की विभिन्न सामग्रियों सहित कॉलेज सामग्रियों की सुरक्षा में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे वर्तमान समय में खुद और असुरक्षित नजर आ रहे हैं।
पीने के पानी के लिए इधर उधर भटक रहे विद्यार्थी
नगर के पीजी कॉलेज में विद्यार्थियों को पीने के पानी के लिए भी इधर से उधर भटकना पड़ रहा है जानकारी के अनुसार पीजी कॉलेज में दो जगह वाटर फिल्टर लगाए गए हैं वहीं एक अन्य स्थान पर टंकी के नल से विद्यार्थियों को पेयजल की सुविधा देने का दावा किया जाता है जहां कैंटीन परिसर, हॉल परिसर और भीतरी मैदान के पास ऐसे तीन जगह विद्यार्थियों के लिए कॉलेज प्रबंधन द्वारा पेयजल के इंतजाम किए गए हैं लेकिन इन तीनों स्थानों पर की गई पेयजल व्यवस्था का लाभ भी विद्यार्थियों को नहीं मिल रहा है जो पीने के पानी के लिए इधर से उधर भटकते नजर आ रहे हैं वाटर फिल्टर और टंकी के नलों में पानी ना आने के चलते यहां पहुंचने वाले विद्यार्थियों को कॉलेज के बाहर किसी होटल, दुकान या मंदिर में जाकर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है वहीं कई विद्यार्थी अपने घर से बोतल में पानी लाने के लिए मजबूर हैं जिसपर कॉलेज प्रबंधन का कोई ध्यान नहीं है।
कालेज प्रबंधन की लापरवाही के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा-निहाल मोहारे
इस पूरे मामले के संदर्भ में की गई चर्चा के दौरान बीए. फाइनल ईयर के छात्र निहाल मोहारे ने बताया कि कॉलेज में पेयजल की सुविधा नहीं है स्वच्छ पानी के लिए बच्चे इधर से उधर भटक रहे हैं वही सीसीटीवी कैमरे की बंद पड़े हुए हैं जिससे बच्चों का सामान चोरी हो रहा है किसी के बैग में रखी सामग्री चोरी हो रही है तो किसी की साइकल चोरी हो रही है वही किसी की गाडय़िां अगला बदली हो जाती है फिर भी कालेज प्राचार्य का इस अव्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं है कॉलेज प्रबंधन द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही है जहां लगभग डेढ़ माह से पेयजल की समस्या से विद्यार्थियों को जूझना पड़ रहा है तो वही दो महा से सीसीटीवी कैमरे बंद है हमने कई बार इन दोनों सुविधाए दिए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है बावजूद इसके भी कॉलेज प्रबंधन द्वारा हमारी सुनवाई नहीं की जा रही है हमारी मांग है कि सीसीटीवी कैमरे शुरू किए जाएं वही जल्द से जल्द पेयजल सुविधा का लाभ दिलाया जाए यदि हमारी यहां मांग पूरी नहीं होती तो फिर समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा कालेज प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।
सीसीटीवी कैमरे शुरू करने में 2-3 माह का समय लगेगा-गोविंद सिरसाठे
तो वही मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान पीजी कॉलेज प्राचार्य गोविंद सिरसाठे ने बताया कि पेयजल की समस्या के बारे में बात हो गई है अभी तक बच्चे कॉलेज नहीं आ रहे थे जल्द ही आरो मशीन शुरू कराई जाएगी एक-दो दिन के भीतर बच्चों के लिए शुद्ध पेयजल की सुविधा कर दी जाएगी वहीं उन्होंने आगे बताया कि सीसीटीवी कैमरे भी लंबे समय से बंद है जिसे शुरू कराने में 2 से 3 माह का समय लग सकता है कॉलेज के कुछ मामले के चलते सीसीटीवी कैमरे को शुरू करने में दिक्कत आ रही है जिसे जल्द से जल्द दूर करने का प्रयास किया जाएगा।