आइपीएल के 14वें सीजन का 40वां मुकाबला राजस्थान रायल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में राजस्थान की टीम ने कप्तान संजू सैमसन की अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 164 रन बनाए और हैदराबाद को जीत के लिए 165 रन का टारगेट दिया। जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने कप्तान केन विलियमसन व जेसन राय के अर्धशतक के दम पर 18.3 ओवर में 3 विकेट पर 167 रन बनाए और मैच को 7 विकेट से जीत लिया। इस जीत के बाद हैदराबाद के चार अंक हो गए, लेकिन वो अभी भी अंक तालिका में आखिरी नंबर पर है। वहीं इस हार के बाद राजस्थान की टीम 8 अंक के साथ छठे नंबर पर मौजूद है।
स्कोर बोर्ड (राजस्थान रायल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद)
परिणाम : सनराइजर्स हैदराबाद सात विकेट से जीता
मैन आफ द मैच :
राजस्थान रायल्स : 164/5 (20 ओवर)
रन, गेंद, चौके, छक्के
इविन लुइस का. समद बो. भुवनेश्नर 06, 04, 01, 00
यशस्वी जायसवाल बो. संदीप शर्मा 36, 23, 05, 01
संजू सैमसन का. होल्डर बो. कौल 82, 57, 07, 03
लियाम लिविंगस्टोन का. समद बो. राशिद 04, 06, 00, 00
महिपाल लोमरोर नाबाद 29, 28, 01, 01
रियान पराग का. राय बो. कौल 00, 01, 00, 00
राहुल तेवतिया नाबाद 00, 01, 00, 00
अतिरिक्त : (बा-1, लेबा-3, वा-3) 7
कुल : 20 ओवर में पांच विकेट पर 164 रन
विकेट पतन : 1-11 (लुइस, 1.1), 2-67 (यशस्वी, 8.4), 3-77 (लिविंगस्टोन, 10.1), 4-161 (संजू, 19.2), 5-162 (रियान, 19.4)
गेंदबाजी
संदीप शर्मा 3-0-30-1
भुवनेश्वर कुमार 4-1-28-1
जेसन होल्डर 4-0-27-0
सिद्धार्थ कौल 4-0-36-2
राशिद खान 4-0-31-1
अभिषेक शर्मा 1-0-8-0
सनराइजर्स हैदराबाद : 167/3 (18.3 ओवर)
रन, गेंद, चौके, छक्के
जेसन राय का. संजू बो. सकारिया 60, 42, 08, 01
रिद्धिमान साहा का. संजू बो. लोमरोर 18, 11, 02, 01
केन विलियमसन नाबाद 51, 41, 05, 01
प्रियम गर्ग का. एवं बो. मुस्तफिजुर 00, 01, 00, 00
अभिषेक शर्मा नाबाद 21, 16, 01, 01
अतिरिक्त : (बा-4, लेबा-4, वा-9) 17
कुल : 18.3 ओवर में तीन विकेट पर 167 रन
विकेट पतन : 1-57 (साहा, 5.1), 2-114 (जेसन, 11.6), 3-119 (प्रियम, 12.6)
गेंदबाजी
जयदेव उनादकट 2-0-20-0
क्रिस मौरिस 3-0-27-0
मुस्तफिजुर रहमान 3.3-0-26-1
महिपाल लोमरोर 3-0-22-1
राहुल तेवतिया 3-0-32-0
चेतन सकारिया 4-0-32-1