जिला अस्पताल का मूल्यांकन करने हुआ निरीक्षण !

0

जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए मध्यप्रदेश शासन की ओर से 2 सदस्यीय अधिकारी बुधवार को जिला अस्पताल पहुंचे जहां उनके द्वारा अस्पताल का पूरा निरीक्षण कर जिला अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीजों को दी जाने वाली सेवाओं के साथ ही अस्पताल से संबंधित सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया गया।

आपको बताये कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा जिला अस्पताल का निरीक्षण किए जाने के दौरान प्रत्येक वार्ड में पहुंचे, जहां उनके द्वारा मरीजों को दिये जाने वाले उपचार की जानकारी ली गई व मरीजों से बात भी की गई। इस दौरान अधिकारियों द्वारा इस बात का भी मूल्यांकन किया गया की जिला अस्पताल में जो नर्सेज स्टाफ द्वारा सेवाएं दी जा रही है उन्हें उपचार एवं स्वास्थ्य विभाग की सामग्री संबंधी कितनी जानकारी है।

इसके संबंध में चर्चा करने पर जिला अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे डॉ नीरज निगम ने बताया कि उन्हें स्वास्थ्य विभाग भोपाल द्वारा जिला अस्पताल के मूल्यांकन के लिए जिला अस्पताल बालाघाट भेजा गया है जिला अस्पताल में साफ सफाई की व्यवस्था से संतुष्ट है लेकिन इसके अलावा कुछ बिंदुओं पर अभी काम करने की जरूरत है। मरीजों को जानकारी देने के लिए जो आवश्यक पोस्टर होते हैं वह जिला अस्पताल में बहुत कम लगे है, एक दो जगह पर डैमेज देखने मिला वही जानवर भी अस्पताल के अंदर मिले। अस्पताल के बीच में यह एक प्रकार की स्पर्धा है निरीक्षण के बहाने अस्पताल की साफ-सफाई और कर्मचारियों की ट्रेनिंग भी हो जाती है।

यह भी बताये कि किसी विभाग में अधिकारियों का निरीक्षण करना तो यह एक रूटीन प्रक्रिया ही है लेकिन इसके लिए संबंधित विभाग को बहुत परिश्रम करना पड़ता है। बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल में निरीक्षण होने की जानकारी एक माह पहले लग गई थी जिसके चलते तैयारी की जा रही थी। इसके बावजूद भी निरीक्षण करने आये अधिकारी व्यवस्थाओं को लेकर पूरी तरह संतुष्ट नजर नहीं आयेI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here