भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज शिखा पांडे ने शनिवार को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की ओपनर एलिसा हीली को क्लीन बोल्ड किया, जिसकी जमकर तारीफ हो रही है और इसका वीडियो कुछ ही लम्हों में वायरल हो चुका है। भारतीय टीम के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने इस गेंद को महिलाओं के क्रिकेट में बॉल ऑफ द सेंचुरी करार दिया।
जीत नहीं पाई भारतीय टीम
शिखा पांडे ने अपनी इस गेंद को लेकर जितनी तारीफ बटोरी, भारतीय टीम उस तरह का परिणाम हासिल नहीं कर सकी। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के हाथों दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत महिला को चार विकेट की शिकस्त झेलनी पड़ी। टीम इंडिया अपने 119 रनों के लक्ष्य का बचाव करने में नाकाम रही। ऑस्ट्रेलिया को यह मुकाबला ताहिला मैकग्रा ने शानदार 42 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए जितवाया है।
इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज में 1-0 बढ़त हासिल कर ली है, जबकि पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की, तो दोनों टीमों के बीच एकमात्र पिंक टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ। टी20 सीरीज में मेजबान टीम ने 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सीरीज का आखिरी मैच कल 10 अक्टूबर को खेला जाएगा।