जनपद पंचायत वारासिवनी अंतर्गत ग्राम वारा से तुमाड़ी मार्ग पर सोमवार की सुबह 8:30 बजे बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर लोहे के गेट से टकरा गया। यह हादसा इतना जबरदस्त था कि वाहन ने रोड से नीचे उतर कर जिस लोहे के गेट को टक्कर मारी वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किरनापुर निवासी का वाहन है जो बीएसएनएल कार्यालय वारासिवनी में कार्यरत है। जिससे ड्राइवर सुबह करीब 8:30 बजे वारासिवनी से तुमाड़ी की ओर जा रहा था तभी अचानक उपजेल के पास बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर रोड से नीचे उतर गया और रोड किनारे फ्रेंड्स कॉलोनी के गेट को टक्कर मारकर गिराता हुआ सीधा खेत में उतर गया।
जिसमें वाहन चालक को मामूली चोटें आई है वही वाहन और गेट दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह टक्कर इतनी बहुत भयानक थी कि लोहे का जो गेट था उसके टुकड़े-टुकड़े हो गए और वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया यदि यह हादसा एक से डेढ़ घंटे बाद होता तो बड़ा हादसा घटित हो सकता था।