अनूपपुर में पोस्टमार्टम में देरी होने पर शव को लेकर धरने पर बैठे विधायक सराफ

0

जिले के कोतमा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम गोहन्द्रा में रविवार को एक 20 वर्षीय युवती का शव घर में मिली थी। रविवार देर रात मृतका के स्वजन गांव पहुंचे थे। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम होना था लेकिन अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से पोस्टमार्टम में देरी हुई। यह जानकारी विधायक विधानसभा क्षेत्र कोतमा सुनील सराफ को हुई तो वह प्रशासन के खिलाफ कोतमा नगर के मुखर्जी चौक पर धरने पर बैठ गए। सोमवार दोपहर तीन बजे तक अनूपपुर जिला अस्पताल से महिला चिकित्सक के कोतमा अस्पताल समय पर न पहुंचने से मृत महिला का पोस्टमार्टम नहीं हो सका था इस वजह से यह सारा विवाद बना। करीब एक घंटे तक विधायक धरने पर बैठे रहे अनूपपुर से महिला चिकित्सक के आने के उपरांत शाम करीब चार बजे मृत महिला का पोस्टमार्टम हुआ। इस मामले में जिला अस्पताल अनूपपुर की पीजीएमओ महिला चिकित्सक को पोस्टमार्टम में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

यह है मामला : 31 अक्टूबर की सुबह छाया वर्मा पिता स्वर्गीय राम प्रसाद वर्मा (20 वर्ष) निवासी ग्राम गोहन्द्रा घर में अकेली थी। युवती की माता ब्यौहारी गई हुई थी। रविवार सुबह संदिग्ध हालत में युवती की लाश मिली थी। स्वजनों व पड़ोसियों के द्वारा कोतमा पुलिस को सूचना दी गई थी। स्वजनों के रविवार देर रात घर पहुंचने के बाद पुलिस शव को अस्पताल मरचुरी लेकर आई थी। सोमवार को पोस्टमार्टम होना था लेकिन महिला चिकित्सक के छुट्टी पर होने के कारण पोस्टमार्टम समय पर नहीं हो सका। सोमवार सुबह नौ बजे से स्वजन व पुलिस कोतमा अस्पताल पोस्टमार्टम का इंतजार करते रहे लेकिन पोस्टमार्टम नहीं हुआ। उक्त मामले की जानकारी होने पर कोतमा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक सुनील सराफ को हुई तो खण्ड चिकित्सा अधिकारी केएल दीवान से जानकारी चाही तो बताया गया जिला अस्पताल से महिला चिकित्सक को बुलाया गया है। सोमवार दोपहर तीन बजे तक जब महिला चिकित्सक नहीं पहुंची तो उक्त लापरवाही व मृतका के स्वजनों की परेशानी को देखकर विधायक सुनील सराफ युवती की लाश को लेकर स्वजनों सहित मुखर्जी चौक कोतमा पर पहुंचे और धरने में बैठ गए।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए थाना प्रभारी राकेश वैश्य, तहसीलदार मनीष शुक्ला, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डा. केएल दीवान धरना स्थल पर पहुंचे जहां विधायक ने लापरवाह अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की। तहसीलदार मनीष शुक्ला ने कलेक्टर सोनिया मीना से बातकर विधायक सराफ व स्वजनों को लापरवाह अधिकारी पर कार्यवाही का लिखित आश्वासन दिए और अनुपपुर से महिला चिकित्सक को बुलाकर शव का पोस्टमार्टम कर शव अंतिम क्रिया हेतु स्वजनों को सौंपा गया। इस तरह धरना समाप्त हुआ।

पोस्टमार्टम नहीं करने पर डा. शोषन खेस को शोकाज जारी : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एससी राय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में पोस्टमार्टम नहीं किए जाने पर जिला चिकित्सालय की पीजीएमओ डा. शोषन खेस को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में डा. खेस को निर्देश दिया गया है कि आगामी तीन दिवस में कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण देवें अन्यथा आपके विरूद्ध एकतरफा अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

……………..

ग्राम गोहन्द्रा में रविवार को एक 20 वर्षीय युवती का पीएम सुबह व देर दोपहर तक न होने पर मैंने जिला चिकित्सा अधिकारी से बात की उनका कहना था मैंने महिला चिकित्सक को जाने को बोला तो है पर वह जा नहीं रही है। आप चाहे तो उससे स्वयं बात कर लीजिए स्वजनों की समस्या व लापरवाही को देखते हुए मुझे धरने पर बैठना पड़ा। इस तरह की घोर लापरवाही की मै कड़ी निंदा करता हूं और दोषी चिकित्सकों पर कार्रवाई की मांग करता हूं। आश्वासन दिया गया है लेकिन ऐसी लापरवाही किसी के साथ नहीं होनी चाहिए।

-सुनील सराफ, विधायक विधानसभा क्षेत्र कोतमा

कोतमा में पदस्थ महिला चिकित्सक अवकाश पर है। बीएमओ कोतमा द्वारा 11.30 बजे महिला चिकित्सक भेजने की मांग की गई थी। महिला चिकित्सक डा. शोषन खेस को कोतमा पीएम के लिए जाने कहा गया था लेकिन वह 2 बजे तक नहीं गई थी। मृत महिला का पोस्टमार्टम 3:50 पर हुआ है। डा. शोषन खेस को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

– डा.एससी राय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here