मोबिक्विक (MobiKwik) ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) के सहयोग से मोबिक्विक रुपे कार्ड (MobiKwik RuPay Card) लॉन्च किया है। नया रुपे कार्ड ग्राहकों को मुफ्त में दिया जाएगा। डिजिटल पेमेंट की बढ़ती मांग को देखते हुए यह पूरी तरह से डिजिटल भी होगा। मोबिक्विक रुपे प्रीपेड कार्ड (MobiKwik RuPay Prepaid Card) का इस्तेमाल दुनिया भर के 190 देशों में किया जा सकता है।
मोबिक्विक की सीओओ ने कहा
इस पार्टनरशिप पर मोबिक्विक की सह-संस्थापक और सीओओ उपासना टाकू (Upasana Taku) ने कहा कि मोबिक्विक रुपे प्रीपेड कार्ड भारत में वित्तीय समावेशन के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता की दृढ़ता से पुष्टि करता है। हम भी नए उत्पादों को लाने की दिशा में काम रहे हैं, जो ग्राहकों को भुगतान का बेहतर अनुभव प्रदान करेगा।
मोबिक्विक रुपे कार्ड के बारे में जरूरी बातें:-
- मोबिक्विक रुपे कार्ड ग्राहकों को मुफ्त में दिया जाएगा।
- यह कार्ड पूरी तरह से डिजिटल होगा।
- ग्राहक मोबिक्विक प्रीपेड कार्ड पर मोबिक्विक वॉलेट बैलेंस से दो लाख रुपए तक प्राप्त कर सकते हैं।
- मोबिक्विक रुपे कार्ड ग्राहकों को 190 देशों के 41 लाख से अधिक व्यापारियों के कार्ड और वॉलेट बैलेंस का उपयोग करने की अनुमति देगा।
- कार्ड धारक को बीएनपीएल उत्पाद मोबिक्विक जिप के छूट भी मिलेगी, जो वॉलेट में 30 हजार रुपए तक का क्रेडिट देता है।
- उपयोगकर्ता मोबिक्विक सुपरकेश और रुपे कार्ड दोनों का लाभ उठाकर शॉपिंग में अतिरिक्त बचत कर सकते हैं।
मोबिक्विक रुपे कार्ड की विशेषताएं:-
- कोई एक्टिवेशन शुल्क नहीं देना होगा।
- होम सेंटर पर 50 प्रतिशत तक की छूट और साइन अप करते समय Uber बुकिंग पर 30 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।
- दो लाख तक का पर्सनल एक्सिडेंट इंश्योरेंस।
- कार्ड से खरीदारी पर मोबिक्विक सुपरकैश।