नगर के गोंदिया रोड होटल मल्लिकार्जुन के सामने मोटरसाइकिल एक व्यक्ति को ठोस मारकर फरार हो गई । मोटरसाइकिल की ठोकर से घायल व्यक्ति वेद प्रकाश भारद्वाज 52 वर्ष मोती नगर बालाघाट निवासी को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 नवंबर को 1:45 बजे करीब करीब वेद प्रकाश भारद्वाज गोंदिया रोड होटल मल्लिकार्जुन के सामने पान दुकान के सामने खड़े होकर बात कर रहे थे। उसी समय हनुमान चौक तरफ से तेजरफ्तार आ रही मोटरसाइकिल एक फोरव्हीलर को ओव्हर टेक करते हुए वेद प्रकाश को ठोस मारकर फरार हो गई।
मोटरसाइकिल की ठोकर से वेदप्रकाश के बाएं पैर फैक्चर हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस से घायल वेद प्रकाश भारद्वाज को जिला अस्पताल लाकर भर्ती किया गया। बताया गया है कि वेद प्रकाश को फोर्स मारकर फरार मोटरसाइकिल मैं दो युवक थे जो प्रेम नगर की ओर फरार हो गए।