नगर समीप वैनगंगा नदी के जागपुर घाट में एक लड़की ने जहरीली वस्तु का सेवन कर ली।जिसकी जिला अस्पताल बालाघाट में उपचार के दौरान मौत हो गई।
मृतिका स्वेक्षा पटले 18 वर्ष ग्राम कटोरी थाना खैरलांजी निवासी है। जिसने किस वजह से जहरीली वस्तु का सेवन की स्पष्ट नहीं हो पाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
स्वेक्षा पिछले 4 माह से बालाघाट नगर के मोती नगर में किराए से रहकर बी टेक की तैयारी कर रही थी और वह कोचिंग जाती थी। स्वेक्षा अपने घर कटोरी भी आती जाती रहती थी। 5 दिसंबर के दोपहर में स्वेक्षा नगर समीप वैनगंगा नदी के जागपुर घाट पहुंची और उसने जागपुर घाट में ही किसी कारणवश कीटनाशक दवाई थाइमेन्ट का सेवन कर ली। कीटनाशक दवाई का सेवन करने पर स्वेक्षा की हालत बिगड़ गई।
तब स्वेच्छा ने अपने मामा बसंत गौतम ग्राम कटोरी निवासी को फोन करके बताएं कि मेरी तबीयत खराब हो गई है।
बसंत गौतम ने स्वेक्षा से पूछा कि अचानक तबीयत कैसे खराब हो गई। तब उसने कीटनाशक थाइमेन्ट खाने के संबंध में अपने मामा को बतायी।तब स्वेक्षा के मामा बसंत गौतम ने बालाघाट में रहने वाले अपने परिचितों को फोन करके बताया। तब बसंत गौतम के परिचित लोग जागपुर घाट पहुंचे और वहां बेहोश पड़ी स्वेक्षा को जिला अस्पताल लाकर भर्ती किए थे ।जहां उपचार के दौरान स्वेक्षा की मौत हो गई। स्वेक्षा ने किस वजह से कीटनाशक थाइमेन्ट का सेवन की स्पष्ट नही हो पाया है।