लांजी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली देवरबेली पुलिस चौकी के ग्राम कोरका ने 3 दिसंबर की रात करीब 3बजे महिला पुरुष हथियारबंद नक्सलियों ने रायसिंह एंड कंपनी का रोडरोलर आग के हवाले कर दिया था।
पुलिस ने इस मामले में 11 पुलिस 6 महिला कुल 17 नामजद के अलावा अन्य अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस मामले में रायसिह एंड कंपनी के सेटिंग मिस्त्री थाना लालबर्रा ग्राम अतरी निवासी 45 वर्षीय लवकुश पाँचे ने लिखित में शिकायत दर्ज कराई कि 15 से 20 हथियारबंद नक्सलियों ने पहले बंदूक की नोक पर उनस पैसों की मांग की, वहीं पैसा ना देने पर उन्हें और ठेकेदार को जान से मारने की धमकी देकर सड़क पर खड़े पीले रंग पर रोड रोलर को आग लगा दी।
वहीं नक्सलियों पर्चे व बैनर छोड़कर सहित अन्य नक्सली नारे भी लगाए।जहा प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने नामजद 17 सहित अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 435,147,148,149,349, 506 और विधि विरुद्ध क्रियाकलाप अधिनियम 1967 की धारा 13(1) सहित अन्य सम्बंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।