आदिवासी बिंझवार समाज के द्वारा 10 दिसम्बर को शहर के वार्ड नंबर 33 गायखुरी में वैनगंगा नदी तट शिव मंदिर के समीप वीर नारायणसिंह का बलिदान दिवस कार्यक्रम मनाया गया।
इस अवसर पर अतिथियों ने छत्तीसगढ़ के 1857 के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर शहीद नारायणसिंह के जीवन पर प्रकाश डालते समय समाज व देश के विकास के लिए एकजुटता के साथ कार्य करने का आव्हान किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री व बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन ने संबोधित करते हुए कहा कि वीर नारायणसिंह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। महापुरूषों के जीवन से हम सभी को प्रेरणा लेना चाहिए।
कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुये आदिवासी बिंझवार समाज के जिलाध्यक्ष संतलाल सहारे ने कहा कि हमारे समाज के गौरव छत्तीसगढ़ के सोनाखान के जमींदार वीर नारायणसिंह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे।
इसी तरह जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर एकोड़ी पंचायत में भी शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान बड़ी संख्या में सामाजिक जन और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।