लामता थाना से लगभग 17 किलोमीटर दूर बालाघाट नैनपुर मार्ग पर गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिस में मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।
घटना की सूचना मिलने पर चरेगांव पुलिस पर शव बरामद किया।
पुलिस ने बताया कि वारासिवनी थाना क्षेत्र के ग्राम कायदी निवासी ऋषभ शोरले 50 वर्ष बाइक में सवार होकर एक अन्य साथी के साथ लामता से बालाघाट मुख्य मार्ग से होकर अपने ग्राम कायदी जा रहे थे, तभी दोपहर के लगभग तीन बजे मोगली ढाबा पहुंचे थे। कि सड़क किनारे उनकी बाइक एक पेड़ से टकरा गई।
इस हादसे में ऋषभ शोरले ने मौके पर दम तोड़ दिया और उसका अन्य एक साथी घायल हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई पूरी की। शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप मर्ग कायम किया है।