भरवेली माइंस के मोटर गैरेज इंचार्ज कर्मचारी की संदिग्ध स्थिति में मौत

0

भरवेली माइंस में पदस्थ एक कर्मचारी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। यह घटना 21 दिसंबर की शाम करीब 5 बजे भरवेली माइंस के मोटर गैरेज में हुई।

मृतक माइंस कर्मचारी भागचंद गायधने 56 वर्ष वार्ड नंबर 4 बैहर चौकी बालाघाट निवासी है। जिला अस्पताल पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक इस माइंस कर्मचारी की लाश जिला अस्पताल की फ्रीजर मैं सुरक्षित रखवा दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भागचंद गायघने भरवेली माइंस के मोटर गैरेज का इंचार्ज था। जिसके परिवार में पत्नी और दो बेटी है बताया गया। है कि रोज की तरह 21 दिसंबर को सुबह भागचद भरवेली माइंस अपनी ड्यूटी करने गया था।

दिन भर काम करने के बाद शाम 5 बजे करीब भागचंद ने किसी से मोबाइल पर बात किया। जिससे कुछ देर बाद भागचंद ने अपने साथियों को बताया कि उसे ठीक नही लग रहा है और वह गैरेज में ही गाड़ी में बैठ गया था। जिसके साथ वाले गाड़ी रिपेयरिंग करने लगे थे।शाम 5:30 बजे करीब भागचंद के साथी घर जाने के लिए उसे उठाने के लिए गए उस समय गाड़ी में ही भागचंद बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था।

जिसे तुरंत ही माइंस के अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद भागचंद को नगर के प्राइवेट अस्पताल रेफर किए थे।

प्राइवेट अस्पताल से भागचंद को जिला अस्पताल बालाघाट रिफर किया गया था। जिला अस्पताल के डॉक्टर ने भागचंद को मृत घोषित कर दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here