एक फौजी जिसके लिए देश से बढ़कर कुछ नहीं होता और भारतीय सेना पर हम सबको नाज है। लालबर्रा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बम्हनी का २१ वर्षीय शीतल अंगुरे का भारतीय सेना (थल सेना) में भर्ती हुआ है और वह अपनी ट्रेनिंग पुरी कर ३० दिसंबर को पहली बार अपने ग्राम आया तो ग्राम के युवा व ग्रामीणजनों के द्वारा डीजे की धुन पर उनका भव्य स्वागत किया । विदित हो कि लालबर्रा क्षेत्र के छोटे से ग्राम बम्हनी निवासी मजदूर गणेश अंगुरे का बेटा शीतल अंगुरे का सिलेक्शन भारतीय सेना (थल सेना) में हुआ है और उसके बाद उन्हे ट्रेनिंग के लिए सागर बुलाया गया, ट्रेनिंग पुरी कर एक साल बाद जैसे ही अपने गांव के सुन्दरटोला ३० दिसंबर को शीतल अंगुरे पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर न सिर्फ दंग रह गये बल्कि उनकी खुशी का ठिकाना नही रहा और जैसे ही ग्राम के युवा व ग्रामीणजनों को शीतल के आने की खबर लगी तो उनके परिवार के सदस्य व पूरे ग्राम के ग्रामीणजन अपने लाडले बेटे को लेने सुन्दरटोला पहुंचे और ग्राम की महिलाओं ने उनका तिलकवंदन कर आरती उतारी एवं ग्रामीणजनों ने माला पहनकर उनका भव्य स्वागत किया एवं डीजे की धुन पर देश भक्ति गीतों के साथ युवाओं ने जमकर नृत्य करते हुए भारतीय सेना का भव्य स्वागत करते हुए उन्हे उनके निज निवास तक पहुंचाया। इस छोटे से गांव के बेटे ने भारतीय सेना में शामिल होने के बाद ग्रामीणजन अपने आपको गौरवांवित महसूस कर रहे है और शीतल/गणेश अंगुरे सिक्किम में पदस्थ है जहां देशसेवा के लिए अपनी सेवाएं देगें।