देहात थाना क्षेत्र की जबलपुर नाका चौकी अंतर्गत आने वाले मारूताल गांव
में गाय चोरी करने के आरोप में एक युवक को ग्रामीणों ने अनोखी सजा से दंडित किया और आन दा स्पाट अपना फैसला सुनाया। पकड़े गए युवक की आधी मूंछ और सिर के आधे बाल काटकर चेहरे पर कालिख पोतकर पूरे गांव में घुमाया गया। घटना गुरुवार दोपहर की है घटना की सूचना मिलते ही जबलपुर नाका चौकी पुलिस
मौके पर पहुंची और युवक को अपने साथ चौकी लेकर आई जहां युवक ने भी अपनी ओर से शिकायत दर्ज कराई है।
गांव में घुमाया : घटना के संबंध में मवेशी मालिक ने बताया कि दो दिन पहले उसकी गाय चोरी हो गई थी जिसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ सुराग नहीं लगा। गाय चोरी करने का संदेह गांव के सीताराम पिता गोपाल राजपूत पर हुआ और जब गांव वालों ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने गाय चोरी करना स्वीकार्य कर लिया उसने अपने एक साथी मोहन का नाम भी बताया जिसके साथ मिलकर उसने गाय चोरी की थी। इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और युवक को पकड़कर उसकी आधी मूंछ काट दी और सिर के भी आधे बाल काट दिए। इतना ही नहीं युवक को गांव के तालाब पर ले जाकर उसी के हाथ से कालिख भी पुतवाई और गांव में घुमाया। इसका एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है। इस बात की सूचना जबलपुर नाका चौकी प्रभारी आरबी पांडे को मिली तो वह गांव पहुंचे और युवक को अपने साथ चौकी लेकर आए जहां युवक ने भी अपनी ओर से शिकायत दर्ज कराई है।
इस संबंध में जबलपुर नाका चौकी प्रभारी आरबी पांडे का कहना है कि गांव वालों ने सीताराम पर गाय चोरी करने का आरोप लगाया है और उसकी आधी मूंछ और बाल भी काट दिए हैं। वह मौके पर जाकर मामले की पूरी जानकारी लेंगे उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिस युवक के साथ यह घटना हुई है वह भी अपनी ओर से शिकायत दर्ज करा रहा है।