सच के साथियों की अपील – अफवाहों से बचें, स्वस्थ्य रहें, मतदान जरूर करें

0

कोविड-ओमिक्रॉन के बीच उत्तरप्रदेश समेत देश के पांच राज्‍यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। और, इस दौरान झूठी और भ्रामक सूचनाएं फैलाने का निंदनीय कार्य भी हो रहा है। इसलिए, ‘सच के साथी’ फिर आपके बीच आ रहे हैं। आपसे अपनी सेहत का ख़्याल रखने, मतदान ज़रूर करने की पुरज़ोर अपील, और अफ़वाहों से बचने के तमाम उपायों के साथ। आइए, अभियान से जुड़िए, सच का साथ दीजिए और अपनी और लोकतंत्र की सेहत को सँवारिए । विश्‍वास न्‍यूज के इस ‘ सच के साथी ‘ अभियान में फ़ैक्ट चेकर के साथ चुनाव और चिकित्सा से जुड़े अनेक शीर्ष विशेषज्ञ आपसे रूबरू होंगे।

15 फरवरी से 5 मार्च 2022 तक चलने वाले इस अभियान से उत्तरप्रदेश (लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी शहर ) और पंजाब (चंडीगढ़ ) के प्रतिभागी जुड़ेंगे। विश्‍वास न्‍यूज के फैक्‍ट चेकर्स और विशेषज्ञ इस ऑनलाइन अभियान के माध्‍यम से यूपी और पंजाब के मतदाताओं को ओमिक्रॉन से बचने , मतदान ज़रूर करने के लिए जागरुक करेंगे। साथ ही फर्जी खबरों, दुष्‍प्रचार और अफवाहों को पहचान कर उन्हें रोकने के उपाय भी साझा करेंगे।

उल्लेखनीय है कि जागरण न्यू मीडिया की फ़ैक्ट चेकिंग टीम विश्‍वास न्‍यूज अपने इस अभियान के जरिए पिछले चार वर्षों से स्वास्थ्य, शिक्षा और मतदान जैसे जनहितकारी विषयों पर जागरूकता के लिए लगातार काम कर रही है। इस अभियान से जुड़ने के लिए आप अपने शहर , प्रदेश या सुविधाजनक दिनांक के हिसाब से विश्‍वास न्‍यूज की वेबसाइट (www.vishvasnews.com) पर जाकर रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here