ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर भनोत ने किया एनसीसी कैम्प का निरीक्षण, कैडेट्स को बताया सेना में सेवा के महत्व

0

 गुरुवार को होलकर साइंस कालेज में चल रहे 2 एमपी आमर्ड स्क्वाड्रन एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का एनसीसी ग्रुप कमांडर बिग्रेडियर आकाशदीप भनोत ने निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने एनसीसी कैडेट्स से चर्चा भी की। ब्रिगेडियर भनोत ने कैडेट्स को करियर के लिए सेना को चुनने के फायदे बताए। उन्होंने कहा कि सेना में सेवा करने पर आपके साथ आपके परिवार को भी सम्मान मिलता है। पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम व ख्यात अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में एसएसबी में शामिल हाेने के लिए प्रयास किया था लेकिन उनका चयन नहीं हुआ।

इसके बाद भी उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में अनूठा कार्य कर एक मिसाल कायम की है। यदि किसी छात्र का चयन एसएसबी में नहीं हुआ तो ऐसा नहीं कि वो कुछ नहीं कर पाएंगे। युवा चाहे तो अपने व्यक्ति स्तर मेहनत कर एक बेहतर मुकाम हासिल कर सकते है। ब्रिगेडियर भनोत ने बताया कि उनके परिवार में वो पांचवी पीढ़ी है जो सेना में अपनी सेवाएं दे रही है और उनका बेटा भी जल्द ही आर्मी ज्वाइन करने वाला है।

होलकर कालेज में चल रह रहे एनसीसी शिविर में 164 कैडेट्स शामिल हुए हैं। इनमें 59 गर्ल्‍स कैडेट्स हैं। शिविर में होलकर साइंस कालेज, जीएससीसी, मालवा इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी, गुजराती इनोवेटिव कालेज के कैडेट्स शामिल हुए हैं। एनसीसी के बी प्रमाण पत्र वाले कैडेट्स 14 से 18 फरवरी तक एनसीसी शिविर में शामिल हो रहे हैं। वही एनसीसी सी सर्टिफिकेट प्रमाण पत्र में शामिल कैडेट्स शिविर में 14 से 20 फरवरी तक शामिल होंगे। कैडेट्स को फायरिंग का प्रशिक्षण पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में दिलवाया जा रहा है।

सुबह 8 से शाम 4 बजे तक कैडेट्स कैम्प में शामिल हो रहे हैं। कैम्प में कैडेट्स को ड्रिल व परेड का प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके अलावा उन्हें 0.22 रायफल खोलना व जोड़ना सिखाया जा रहा है। विशेषज्ञ उन्हें भारतीय सेना के प्रमुख हथियारों व टैंक के बारे में जानकारी भी दे रहे हैं। इसके अलावा कैडेट्स को नेतृत्व क्षमता व व्यक्तित्व विकास संबंधित प्रशिक्षण भी दिया जा रहा हे। कैडेट्स को आपदा के दौरान लोगों की मदद किस तरह करना है, इसकी भी जानकारी दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here