मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी के साथ खेलने को बेताब हैं ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर, बड़ा बयान दे डाला

0

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में 8.25 करोड़ रुपये की बोली के साथ मुंबई इंडियन्स की टीम से जुड़े टिम डेविड इस टी20 लीग के आगामी सत्र में अपने खेल के तरीके में बदलाव किये बिना बड़े शॉट लगाने के ‘जोखिम उठाने’ से पीछे नहीं हटेंगे। सिंगापुर मूल के इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने दुनिया भर के टी20 लीग टूर्नामेंटों में बड़े शॉट खेलने वाले खिलाड़ी के तौर पर पहचान बनायी है। वह आईपीएल के दौरान टीम के कप्तान रोहित शर्मा और किरोन पोलार्ड की मानसिकता को परखने की कोशिश करेंगे।

खुद को पोलार्ड का बड़ा प्रशंसक बताने वाले इस 25 साल के खिलाड़ी ने ‘मुंबईइंडियन्स डॉट कॉम’ से कहा, ‘उनके साथ बल्लेबाजी करने का विचार रोमांचक है। पोली (पोलार्ड) की पावर-हिटिंग (बड़े शॉट खेलने की काबिलियत) का मैं प्रशंसक रहा हूं। उनकी कुछ पारियों को देखा है कि मैंने महसूस किया है कि मैं भी ऐसा कर सकता हूं।  अगर हम बीच और आखिरी के ओवरों में साथ बल्लेबाजी करते हैं तो मैच को विरोधी टीम की पहुंच से दूर ले जा सकते हैं।’

कप्तान रोहित और उनके दृष्टिकोण के बारे में डेविड ने कहा, ‘रोहित शर्मा एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं। जब वह बल्लेबाजी करते हैं तो वह बहुत सहज दिखते हैं, यह बहुत ही सराहनीय है। इस स्तर के खिलाड़ियों के साथ समय बिताने और उनके दिमाग को पढ़ने की कोशिश करने के मामले में यह अच्छा समय होगा।’

अपने खेल को सरल रखता हूं: टिम डेविड

आईपीएल में खुद की योजना के बारे में पूछे जाने पर डेविड ने कहा, ‘मैं अपने खेल को सरल रखने की कोशिश करता हूं। मैं कई अलग-अलग परिस्थितियों में बल्लेबाजी के लिए आ सकता हूं लेकिन मेरा उद्देश्य हमेशा सकारात्मक दृष्टिकोण रखना और कुछ जोखिम लेने के लिए तैयार रहना होगा। ’’

डेविड पिछले आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम का हिस्सा थे। वह बिग बैश लीग (ऑस्ट्रेलिया) पाकिस्तान सुपर लीग , द हंड्रेड (इंग्लैंड) और कैरेबियन प्रीमियर लीग (वेस्टइंडीज) में विभिन्न टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। मुंबई इंडियन्स के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने डेविड के साथ द हंड्रेड में काम किया है। वह उन्हें इस प्रारूप का बेहतरीन खिलाड़ी मानते है।

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह इस समय एक बेहतरीन खिलाड़ी है। टी 20 क्रिकेट में उसे पावर-हिटर के रूप में जाना जाता है। मुंबई इंडियंस में हमारे पास हमेशा ऐसे विकल्प होते हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here