माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा के साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य प्रारंभ हो जाता है। कक्षा 10 वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा विगत 17 फरवरी से प्रारंभ हो गई है और इसका मूल्यांकन कार्य प्रथम चरण का आगामी 5 मार्च से शुरू होना है, जिसकी तैयारी शिक्षा विभाग द्वारा प्रारंभ कर दी गई है।
यह मूल्यांकन कार्य हर वर्ष बोर्ड परीक्षा प्रारंभ होने के कुछ दिनों बाद प्रारंभ हो जाता है लेकिन इस वर्ष मूल्यांकन कार्य में परेशानी खड़ी हो सकती है क्योंकि इस वर्ष बोर्ड परीक्षा का समय परिवर्तित कर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रखा गया है जबकि मूल्यांकन कार्य का समय भी सुबह 10:30 बजे से रहता है। ऐसे में जब शिक्षक बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी में रहेंगे, ऐसे में उनके लिए मूल्यांकन कार्य में उपस्थित होना संभव नहीं होगा।
आपको बताये कि पिछले वर्ष आयोजित की गई कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा का समय सुबह 8 बजे से 11 बजे तक रहता था, जिससे शिक्षकों को बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन कार्य में उपस्थित होने में ज्यादा समस्या नहीं होती थी। शिक्षक कुछ विलंब से ही सही लेकिन परीक्षा होने के बाद दोपहर 12 बजे मूल्यांकन कार्य में उपस्थित हो ही जाते थे।