रोते बच्चे को एयर होस्टेस ने कंधे पर लिया और सुलाया, मिली तारीफ

0

 एयर होस्टेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फ्लाइट अटेंडेंट एक छोटे बच्चों को शांत कराते नजर आ रही है। यह वीडियो ब्राजील में ब्रासीलिया से कुइबा जा रही फ्लाइट का है। एयर होस्टेस ने जिस तरह रोते बच्चे को कंधे पर उठाया और तब तक उसकी पीठ थपथपाती रही, जब तक कि वह सो नहीं गया, इसे देखते हुए सोशल मीडिया पर उसकी जमकर तारीफ हो रही है। यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि बच्चे के लिए यह एयर होस्टेस एक मां का काम कर रही है। वहीं एयर होस्टेस की अपनी काम और जिम्मेदारी के प्रति समर्पण भाव की भी तारीफ हो रही है। देखिए वायरल वीडियो

वीडियो को इंस्टाग्राम पर गुड न्यूज मूवमेंट पेज द्वारा पोस्ट किया गया था। वीडियो में दिखाया गया है कि एयर होस्टेस रोते हुए लड़के को गोद में लिए हुए है और उसे शांत करने की कोशिश कर रही है। गलियारे में खड़े होने के दौरान वह उसे अपनी बाहों में आगे-पीछे करती है। जब तक वह सो नहीं जाता तब तक महिला बच्चे की पीठ थपथपाती है।

रोते बच्चे को चुप कराने के लिए क्या-क्या किया

इससे पहले फ्लाइट अटेंडेंट बच्चे के खेलने के लिए स्टिकर और कप लाती है लेकिन वह चुप नहीं होता है। इसके बाद बच्चे को चुप करने की जिम्मेदारी एयर होस्टेस खुद उठाती है। जैसे ही वह बच्चे को अपनी बाहों में उठाती है, बच्चा रोना बंद कर देता है।

संभवतया बच्चे के परिवार द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो के साथ कैप्शन लिखा गया है, “फ्लाइट अटेंडेंट रोते हुए बच्चे को शांत करने में मदद करती है। फ्लाइट अटेंडेंट आई और हमारे लिए उसके साथ खेलने के लिए कुछ स्टिकर लाई लेकिन बच्चा रोता रहा। बाद में वह उसे व्यस्त रखने के लिए कुछ छोटे कप ले आई लेकिन इससे उसका रोना बंद नहीं हुआ। तो उसने उसे अपनी बाहों में ले लिया और कुछ देर तक उसके साथ रही जब तक वह सो नहीं गया … उसने हमें प्यार, स्नेह और सहानुभूति दिखाई!’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here