महिला मित्र से मिलने उसके कमरे में गए एक युवक ने चूहा मार दवा का सेवन कर लिया। जहां तबीयत खराब होने पर उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
युवक का नाम थाना बैहर वार्ड नंबर 11 निवासी 26 वर्षीय आमीर खान बताया गया है जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैहर निवासी आमीर कुकिंग का काम करता है जो बैहर से बालाघाट मोबाइल सेंटर सर्विस में किसी काम से आया था। जो बूढ़ी निवासी अपनी महिला दोस्त से मिलने उसके रूम में गया था। जहां उसके रूम में रखा हुआ फल सेब उसने खा लिया। जिसके बाद उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई और वहां उल्टियाँ करने लगा ।
पूछे जाने पर महिला मित्र ने उसे बताया कि चूहों को मारने के लिए उसने सेब में चूहा मार दवा डाली थी।जिसकी जानकारी लगते ही आमीर को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है।