मध्‍य प्रदेश के धार जिले में पिंजरे में कैद मादा तेंदुआ, दो शावक पकड़ से दूर

0

ग्राम खंडलाई जागीर में चार दिन पूर्व एक खेत में शाम के समय तेंदुए का परिवार विचरण करने नजर आया था। इसकी सूचना खेत मालिक ने वन विभाग को दी थी। जिस पर वन विभाग ने खेत में पिंजरा लगाया था। गुरुवार सुबह पिंजरे में एक मादा तेंदुआ पकड़ में आ गई हैं। जबकि दो शावक तेंदुए अभी पकड़ से दूर हैं। वन विभाग ने लोगों को सावधानी के साथ शाम के समय घरों से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी है।

ग्राम खंडलाई निवासी छतरसिंह ने बताया कि तीन तेंदुए खेत में घूमते हुए दिखाई दिए थे। पिंजरा लगाने के बाद उनमें से एक मादा पिंजरे में कैद हो गई है।

तेंदुए के पकड़े जाने की सूचना पर बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण वहां पहुंच गए थे। ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग ने तीन में से फिलहाल एक ही तेंदुए को पकड़ा है। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम सर्चिंग कर प्रतिदिन उन दो तेंदुओं को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

वन विभाग ने ग्रामीणों से कहा है कि वे खेत में जाने में सावधानी रखें। जब तक दो शावक तेंदुए पकड़ में नहीं आ जाते हैं, तब तक विशेषकर शाम को अपने घरों में ही रहें। हालांकि तीनों तेंदुओं में से किसी ने भी कोई हानि नहीं पहुंचाई है। खंडलाई के आसपास खेतों में तेंदुए के पगचिह्नों को भी देखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here