कोसमी में नही थम रहा शराब दुकान हटाने को लेकर उपजा विवाद

0

नगर मुख्यालय से लगी हुई ग्राम पंचायत कोसमी में शराब दुकान हटाए जाने को लेकर पिछले कुछ दिनों से उपजा विवाद थमने का नाम ही नही ले रहा हैं। जहां शराब दुकान हटाए जाने की मांग को लेकर पिछले दिनों 20 मार्च को किए गए धरना प्रदर्शन के बाद कोसमी के वार्ड नंबर 10 परिसर में संचालित देसी शराब दुकान हटा ली गई थी।

लेकिन मामला शांत होते ही एक बार फिर से उसी स्थान के पास पुन्हा शराब दुकान लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जिसको लेकर एक बार फिर से ग्रामीण नाराज हो गए जिन्होंने निर्माणाधीन शराब दुकान स्थल में पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया।

हंगामा मचा रहे लोगों को जब इस बात की जानकारी लगी कि शराब दुकान लगाने के लिए ग्राम पंचायत कोसमी द्वारा एनओसी जारी की गई है तो ग्रामीण भड़क गए और मौके पर ही उन्होंने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिन्होंने शराब दुकान बनाने को लेकर चल रहे निर्माण कार्य को बंद कर ,कोसमी पंचायत की सीमा में कहीं पर भी शराब दुकान ना लगाने की मांग की और धरने पर बैठकर जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। जहामहिलाओं ने धरने का मोर्चा संभालते हुए हाथों में लकड़ी और डंडे लेकर जमकर प्रदर्शन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here