कटगी मुख्यालय से करीब 50 किमी. दूर महकेपार पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत राजीव सागर बांध कुड़वा की नहर में मंगलवार को दो मासुम बच्चियों की लाश मिली है।
इन बच्चियों की लाश मिलने की घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। जिन बच्चियों की लाश मिली है उन बच्चियों को चिटकादेवरी निवासी गिरधारी सोनवाने एक दिन पूर्व सोमवार को अपने साथ लेकर गया था।
जिसके चलते परिजनों ने शाम को महकेपार चौकी में इसकी शिकायत दर्ज करवाई थी। चौकी प्रभारी गौरव शर्मा के मुताबिक मृत बच्चियां वैष्णवी पिता गजानंद सोनवाने उम्र 05 वर्ष और सोनाली पिता गजानंद सोनवाने उम्र 03 वर्ष है. उन्होनें बताया कि गिरधारी सोनवाने गांव रिश्ते से इन बच्चियों का बड़ा पिता लगता था।
. पुलिस ने इन दोनों ही बच्चियों के शवों को बरामद कर लिया है. वहीं लापता गिरधारी सोनवाने की तलाश कर रही है चूकिं गिरधारी के मिलने के बाद ही घटना के संबंध में कुछ भी स्पष्ट हो पाएगा. इधर, गांव में जादू-टोने के चक्कर में इन बच्चियों की बलि देने की चर्चा हो रही है।
हालाकिं अभी पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक सौरभ समीर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अरविंद श्रीवास्तव, तिरोड़ी थाना प्रभारी चैनसिंह उईके, खैरलांजी थाना प्रभारी जय सी बरडे सहित कटंगी, तिरोड़ी, खैरलांजी एवं महकेपार थानों का पुलिस अमला मौके पर पहुंचा. बच्चियों के शव को बरामद करने के बाद उनका पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जब गजानंद सोनवाने ने शाम को महकेपार चौकी पहुंचकर अपनी बच्चियों के गायब होने की शिकायत दर्ज करवाई तभी महकेपार चौकी प्रभारी ने वरिष्ट पुलिस अधिकारियों का जानकारी देते हुए तलाश शुरू. बताया जा रहा है कि पुलिस ने रात्रि में ही गिरधारी सोनवाने के घर पर दबिश दी. जहां से पुलिस को पुजा-पाठ तंत्र विद्या की कुछ संदिग्ध सामग्री मिली है।
जिस पर इन सामग्रियों को उपयोग करने का वक्त भी लिखा हुआ है. हालाकिं पुलिस की तरफ से इस बात की भी पुष्ठि नहीं की गई. वहीं बच्चियों की लाश मिलने के बाद पुलिस ने महकेपार से किसी पंडा पुजारी को भी पुछताछ के लिए लाया है
ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार गिरधारी सोनवाने बीते कुछ सालों से लगातार बीमार रहता था. उसे संदेह था कि किसी ने उसे जादू-टोना कर दिया है जिस कारण वह बीमार रहता है. अपनी बीमारी से परेशान गिरधारी पंडा-पुजारी के जरिए उपचार करा रहा था. बताया जा रहा है कि गिरधारी ने कुछ दिनों के लिए अपना घर-बार भी छोड़ दिया था तथा महकेपार में निवास कर रहा था अभी कुछ दिन पहले ही वह चिटकादेवरी लौटा था।
सोमवार की सुबह करीब 10 बजे वह दोनों बच्चियों को अपनी मोटरसाईकिल से लेकर जाते दिखाई दिया था जिसकी सूचना एक ग्रामीण ने बच्चियों के पिता को दी थी. गिरधारी के घर पर मिली पूजा सामग्री और उस पर लिखे अलग-अलग समय और घटना के बाद उसके अचानक से गायब होने की वजह से इन बच्चियों की बलि देने की चर्चाएं हो रही है।
प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर गिरधारी सोनवाने की तलाश करने के लिए अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया है जो गिरधारी की तलाश में महाराष्ट्र के नागपुर के साथ अलग-अलग राज्यों और जिलों की तरफ रवाना हुई है। वहीं पुलिस सोशल मीडिया और विभिन्न थानों में गिरधारी की फोटो भेजकर उसकी तलाश कर रही है।