सिकरौदा स्टेशन पर मालगाड़ी काटकर शकर लूटी, आरपीएफ और बदमाशों के बीच हुई फायरिंग

0

रेलवे स्टेशन पर खड़ी शकर के बोरों से भरी मालगाड़ी की एक बोगी को काटकर उसमें से शकर के बोरे लूट लिए। इसी दौरान गश्त कर रही आरपीएफ टीम का पहुंचना हुआ, जिसे देख बदमाशों ने फायरिंग कर दी। आरपीएफ जवानों द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार करने के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मंगलवार-बुधवार की रात यह घटना मुरैना शहर से सटे सिकरौदा रेलवे स्टेशन पर हुई है। इस मामले में 7 आरोपितों पर सिविल लाइन थाने में हत्या के प्रयास और चोरी की धाराओं में केस दर्ज हुआ है।

दरअसल, मंगलवार की शाम सवा 6 बजे के करीब दिल्ली की ओर से आई गोवा एक्सप्रेस का इंजन हेतमपुर व सिकरौदा रेलवे स्टेशन के बीच खराब हो गया। उस समय ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर भी एक्सप्रेस ट्रेन के लिए कोई अतिरिक्त इंजन नहीं था, ऐसे में उत्तरप्रदेश के फर्ररूखाबाद से विशाखापट्टनम के लिए शकर के बोरों लोड होकर जा रही मालगाड़ी को मुरैना शहर से 7 किमी दूर सिकरौदा रेलवे स्टेशन पर खड़ा करवा दिया गया, इसके बाद मालगाड़ी के इंजन को निकालकर गोवा एक्सप्रेस में लगाकर रवाना कर दिया गया।

naidunia

सिकरौदा रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए आरपीएफ आरक्षक यतेंद्र शर्मा व शिशुपाल सिंह तोमर को रात सवा बजे के करीब बोगी से बोरे निकालकर खेताें की ओर इन्हें ढोते हुए कुछ लोग दिखे। इसके बाद आरक्षकों ने मुरैना आरपीएफ थाने को इत्तला की। सूचना के बाद आरपीएफ टीआइ हरकेश सिंह मीणा दलबल के साथ पहुंचे तो बदमाश भाग गए। इसके बाद तड़के 4 बजे के करीब कुछ बदमाश खेतों में छिपाकर रखे गेहूं के बोरों को उठाने आए, इन्हें आरपीएफ जवान संतोष छारी ने आवाज देकर टोका तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद आरक्षक छारी ने जवाबी फायर किया, जिसमें गोली लगने से 27 साल का आरोपित रवि पुत्र मेवाराम शर्मा निवासी पिपरसा-प्यारे का पुरा घायल हो गया।

naidunia

आरपीएफ और बदमाशों के बीच लगभग आधा घंटा तक फायरिंग होने की सूचना है। घायल रवि शर्मा को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसने पूछताछ में अपने छह अन्य साथियों के नाम बताए हैं। इसी आधार पर आरपीएफ टीआइ मीणा की शिकायत पर सिविल लाइन थाने में रवि शर्मा के अलावा पिपरसा गांव निवासी हकिया पुत्र महाराज सिंह बघेल, बीरा पुत्र कल्लू बघेल, गब्बर पुत्र बैजा सिंह बघेल, सुघर सिंह का पुरा निवासी देशराज गुर्जर पुत्र रामविलास गुर्जर, रामनिवास पुत्र द्वारिका गुर्जर और बिण्डवा गांव निवासी वीरेंद्र पुत्र तुस्सीराम गुर्जर के खिलाफ हत्या के प्रयास, चोरी, आर्म्स एक्ट आदि धाराओं में केस दर्ज दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here